बेमेतरा: कहते हैं कि शिक्षक विद्यार्थियों के भाग्य के निर्माता होते हैं जो बच्चों को समूल विकास के प्रथम मार्गदर्शक है. लेकिन इससे ठीक उलट बेमेतरा जिला के भनसूली स्कूल की महिला प्रिंसिपल पर बच्चों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.जिसकी शिकायत करने बच्चे कलेक्टोरेट भी पहुंच गए. बच्चों का आरोप है कि उनकी महिला प्रिंसिपल कुमारी वर्मा हैं. जो बच्चों से रील बनवाती हैं, परीक्षा में गाइड लेकर लिखने बोलती हैं.यही नहीं बच्चों को अश्लील गालियां भी दी जाती है. जिससे स्कूल के मासूम परेशान हैं.वहीं बेमेतरा कलेक्टर ने बच्चों की आपबीती सुनने के बाद शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
कैमरे के सामने छलका दर्द : बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंची पूर्व माध्यमिक शाला भनसूली की छात्राओं ने बताया कि उनकी प्रिंसिपल कुमारी वर्मा उन्हें गंदी गालियां देती है. मोबाइल में रील बनवाती है. काम करवाती है और काम नहीं करने पर टीसी काटने की धमकी देती है. वहीं टीसी काटने पर प्रदेश के किसी स्कूल में एडमिशन नहीं मिलेगा ऐसा कहकर धमकाती है
आज स्कूल आने वाले थे तो मैम गंदा गंदा गाली दे रही थी. तुम्हारा पैर हाथ तोड़ के रख दूंगी बोल रही थी.मैम ने एक छात्रा के ऊपर म्यूजिक सिस्टम फेंक कर मारने का प्रयास किया है - पीड़ित छात्रा
पूरे मामले को लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.
शासकीय बालिकाओं ने बताया कि उनकी शिक्षिका के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है. मैंने डीईओ साहब को निर्देशित किया है जो शिक्षिका है उनकी क्या शिकायत है उसका निराकरण करेंगे. वही बच्चों को भी समझाइश दी है कि अपने पढ़न पाठन कार्य में व्यस्त रहे और शिक्षिका के द्वारा जो दुर्व्यवहार किया गया है विधि सम्मत निर्णय करेंगे- रणबीर शर्मा, कलेक्टर
वहीं इस मामले में बेमेतरा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे ने कहा कि मामले की जांच कर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को रिपोर्ट सौंप दी गई है.आपको बता दें कि छात्राएं अपनी शिक्षिका से इतनी परेशान थी कि अपनी आप बीती बताते हुए भी उनकी आंखों से पानी छलक गया.अब देखना ये होगा कि जिला शिक्षाधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.