दुर्ग : देशभर में हर साल की तरह आज 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भिलाई के जयंती स्टेडिम में किसानों के सम्मान में "रन फॉर फार्मर" मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में शहर के युवा, बच्चे और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया और दौड़ लगाई.
सांसद ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी : भिलाई के जयंती स्टेडियम में सोमवार सुबह 8 बजे दुर्ग सांसद विजय बघेल ने रन फॉर फार्मर मैराथन को हरी झंडी दिखाई. इसमें लगभग 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें एसएसबी, सीआईएसएफ के जवान, सीनियर सिटिजन और बच्चे युवा सभी शामिल रहे. यह दौड़ 4 उम्र केटेगरी में आयोजित की गई थी. सभी विजेताओं को संस्था की ओर से दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पुरस्कृत भी किया.
देश की मोदी सरकार किसानों को उन्नत बनाने का कार्य लगातार कर रही है. किसानों के लिए इस तरह का आयोजन होना जरूरी है. धावला फाउंडेशन इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है : विजय बघेल, सांसद, दुर्ग लोकसभा
पूर्व प्रधानमंत्री का किसान दिवस से नाता : भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है. भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के एक किसान नेता भी थे. उन्होंने भारतीय किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियां बनाई. इसलिए उनके योगदान को याद रखने के लिए राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है.
किसान दिवस में कई तरह के आयोजन : राष्ट्रीय किसान दिवस के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों, वाद-विवाद, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं, चर्चाओं, कार्यशालाओं, प्रदर्शनियों, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं और समारोहों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में दुर्ग में इस बार मैराथन का आयोजन किया गया.