उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में फिर सड़क हादसा, अब ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, 4 रात में 3 हादसों में 8 की गई जान - DEHRADUN ROAD ACCIDENT

आंचल डेयरी के पास ट्रक ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी, ऑटो चालक जान चली गई

DEHRADUN ROAD ACCIDENT
देहरादून में सड़क हादसे (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2024, 2:04 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासकर रात के समय लगातार हादसे होते जा रहे हैं. सोमवार रात को ओएनजीसी चौक पर इनोवा और कंटेनर की टक्कर में 06 युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत के बाद भी पिछली चार रातों में शहर में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं.

ट्रक ने ऑटो चालक की ली जान: अब तक इन चार रातों में हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की जान जा चुकी है. गुरुवार रात को भी नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत आंचल डेयरी के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को अरेस्ट किया. ऑटो चालक के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया.

4 रात में 3 हादसों में 8 की मौत: बता दें कि सोमवार देर रात को तेज रफ्तार इनोवा एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई थी. इस भीषण हादसे में इनोवा सवार तीन युवक और तीन युवितयों की मृत्यु हो गई थी. इनोवा सवार इनका एक दोस्त अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. वहीं बुधवार देर रात आशारोड़ी चेक पोस्ट पर एक के बाद एक टकराकर छह वाहन पलट गए थे. दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक की मृत्यु हो गई थी. चार लोग घायल हुए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार रात को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत आंचल डेरी के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़त होने के कारण ऑटो चालक विकास की मौत हो गई.

ट्रक चालक गिरफ्तार: थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक रमेश निवासी जौनपुर को अरेस्ट किया है. शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. मोहन सिंह ने बताया कि ट्रक रिस्पना पुल से शहर की ओर आ रहा था. तभी यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details