राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल टीचर्स की वैन को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, चार अन्य घायल - Road Accident In Kota

कोटा में स्कूली टीचर्स को लेकर जा रही वैन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि वैन सवार कुछ लोग चोटिल हो गए. मृतक शिक्षिका रामगंज मंडी इलाके के गूंदी फतेहपुर स्कूल में तैनात थी.

Road Accident In Kota
वैन को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत (Photo Etv Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 6:32 PM IST

कोटा: नेशनल हाईवे 52 पर स्कूली टीचर्स को लेकर जा रही वैन को सोमवार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि चालक सहित चार लोग घायल हो गए. हादसे के दौरान वैन पलट गई, जिसमें शिक्षिकाएं फंस गई.बाद में वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भेजा.

कनवास थाने की मौरूकलां चौकी के एएसआई पतराम ने बताया कि शिक्षिका अन्य टीचर्स के साथ वैन में बैठकर जा रही थी. इसमें पांच जने ड्राइवर समेत सवार थे. इस दौरान दरा घाटी से थोड़ा पहले हादसा हो गया. एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से वैन को टक्कर मार दी. एएसआई पतराम ने बताया कि दुर्घटना के बाद महिला शिक्षिका को कॉमर्स कॉलेज चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, यहां उसने दम तोड़ दिया है.

पढ़ें: चाकसू में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर जलाए टायर

मृतका 56 वर्षीय ललिता छीपा पत्नी दिनेश चंद कोटा के विज्ञान नगर निवासी है. वहीं, अन्य घायलों में वैन ड्राइवर सैय्यद ओसाफ अली, शिप्रा, चंदना जैन और अब्दुल रजाक है, जो दूसरे अस्पतालों में भर्ती हैं. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रक और चालक की पड़ताल की जा रही है.पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details