नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र में सड़क किनारे सो रहे तीन लोगों को रौंदने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को ट्रक चालक को सर्वोत्तम स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वसीम है वह बरेली थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मालचा खेड़ा का रहने वाला है. एक्सीडेंट के बाद वह ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया था. मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगालते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि, बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 25 जुलाई को सड़क किनारे सर्विस रोड पर तीन व्यक्ति सो रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी.