दिल्ली

delhi

ग्रेटर नोएडा में सड़क किनारे सो रहे तीन लोगों को रौदने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार - Greater Noida truck driver arrested

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 27, 2024, 8:56 PM IST

ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में 25 जुलाई की रात फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को ट्रक से कुचलने के आरोप में पुलिस ने वसीम नाम के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे लुकसर जेल भेज दिया है.

तीन लोगों को रौदने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार
तीन लोगों को रौदने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार (Etv Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र में सड़क किनारे सो रहे तीन लोगों को रौंदने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को ट्रक चालक को सर्वोत्तम स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम वसीम है वह बरेली थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मालचा खेड़ा का रहने वाला है. एक्सीडेंट के बाद वह ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया था. मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगालते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि, बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 25 जुलाई को सड़क किनारे सर्विस रोड पर तीन व्यक्ति सो रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी.

दिल्ली के पंजाबी बाग में मेट्रो पिलर से टकराई DTC बस, एक महिला की मौत, 24 लोग घायल

एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था. जिसके बाद बिसरख पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक के नंबर की जानकारी जुटाई. नम्बर के आधार पर पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे गौतम बुद्ध नगर की लुकसर जेल भेज दिया गया है. इस घटना में पुलिस ने ट्रक को भी बरामद कर लिया है.

गाजियाबाद: पिछले छह महीने में 10 प्रतिशत बढ़े एक्सीडेंट के मामले, मृतकों की संख्या 24 प्रतिशत का इजाफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details