बलरामपुर : राजपुर थाना क्षेत्र में एनएच 343 में सड़क पार कर रहे स्कूली छात्र को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया.जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जिस बच्चे की मौत हुई वो इंग्लिश मीडियम स्कूल झींगों में पढ़ाई करता था. इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
बलरामपुर में ट्रक ने बच्चे को रौंदा, सड़क पार करते वक्त हादसा - राजपुर थाना
Truck Crushes Child In Balrampur बलरामपुर के राजपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे की जान ले ली.हादसा तब हुआ जब बच्चा स्कूल बस पकड़ने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था. Balrampur Road Accident
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 5, 2024, 5:52 PM IST
कहां हुई घटना ? : अलखडीहा गांव में स्कूल जाने के लिए आदित्य राव अपने घर से निकला था. तभी वो स्कूल बस में बैठने के लिए सड़क पार कर रहा था. तभी सड़क पर रामानुजगंज की तरफ से राजपुर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रही थी.ट्रक ड्राइवर इतनी तेज गति से गाड़ी चला रहा था कि उसका ध्यान सड़क पार कर रहे बच्चे पर नहीं गया. जैसे ही बच्चा स्कूल बस पर बैठने के लिए सड़क के बीच दौड़ा वो तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने जांच शुरु की :घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया. लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को कुछ दूर आगे ले जाकर जंगल के किनारे छोड़ दिया.इसके बाद फरार हो गया. सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद आगे जांच करते हुए ट्रक चालक की तलाश में जुटी गई है. पुलिस ट्रक को भी जब्त किया है.साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.इस दर्दनाक घटना के बाद गांव और स्कूल में शोक का माहौल है.