हल्द्वानी:नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बीच सड़क पर चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई. बीच सड़क अचानक ट्रक में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक ट्रक जलकर खाक हो चुका था.
बताया जा रहा है कि ट्रक में ईट भरी हुई थी. ट्रक हल्द्वानी से चमोली जा रहा था, लेकिन जैसे ही ट्रक नैनीताल पर तरफ बढ़ा तभी उसमें अचानक आग लग गई. ट्रक के पीछे चल रहे लोगों ने ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी थी. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.