उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: दिल दहला देने वाला हादसा, तीन युवक-तीन युवतियों की मौत, सभी की उम्र 19 से 24 के बीच - ROAD ACCIDENT IN DEHRADUN

देहरादून में ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई.

Dehradun Road Accident
देहरादून में ट्रक और इनोवा कार की टक्कर (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 11:06 AM IST

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ओएनजीसी के पास ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल युवक का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही हादसा होने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. बताया जा है कि इनोवा कार सवार सभी छात्र थे.

हादसे में छात्रों की दर्दनाक मौत: जानकारी के अनुसार बीते देर रात को इनोवा कार में तीन युवतियां और चार युवक अपने घर जा रहे थे,उसी दौरान ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई. हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी युवक और युवतियों को कार से निकाल कर दून हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. प्रथम दृष्टया में पुलिस द्वारा मौके पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार की अधिक स्पीड थी,जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

देहरादून में भीषण सड़क हादसा. (Video- ETV Bharat)

इनोवा ट्रक के पीछे के हिस्से से टकराई: बताया जा रहा है कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी. किशननगर चौक के पास कंटेनर की क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार इनोवा चालक अंदाजा नहीं लगा पाया और उसे लगा कि कंटेनर (ट्रक) पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे. इसी जल्दबाजी में इनोवा क्रॉसिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई. प्रथम दृष्टया ओवरस्पीडिंग हादसे का वजह मानी जा रही है. वहीं इनोवा ट्रक से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई.

हादसे में हताहत होने वाले छात्र

  1. 19 वर्षीय गुनीत निवासी लोक जीएमएस रोड देहरादून
  2. 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश
  3. 23 वर्षीय नव्या गोयल निवासी आनंद चौक तिलक रोड देहरादून
  4. 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल निवासी कालिदास रोड देहरादून
  5. 20 वर्षीय कामाक्षी कावली रोड देहरादून
  6. 24 वर्षीय ऋषभ जैन निवासी राजपुर रोड देहरादून

वहीं, 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल, निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड देहरादून घायल हुआ हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.

फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस:घटना के बारे में एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि सभी छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते हैं और देर रात ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया. साथ ही ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि हादसा रात 1.30 बजे के करीब हुआ. वहीं सभी हताहत छात्रों की उम्र 19 से 24 के बीच है.

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : Nov 12, 2024, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details