बेमेतरा: जिले के धान उपार्जन केंद्र से धान उठाव की मांग को लेकर जिला सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक गुरुवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने अपर कलेक्टर डॉ अनिल वाजपेयी को ज्ञापन सौंप कर जल्द धन उठाव कराने की मांग की है. साथ ही समिति की परेशानियों से अवगत कराया है.
72 घंटे में धान परिवहन का अनुबंध: बेमेतरा में सेवा सहकारी समिति और शासन की ओर से किए गए अनुबंध के अनुसार धान खरीदी के 72 घंटे बाद धान का परिवहन पूरा करना होता है. इसके बाद पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होती है. हालांकि अब भी समितियों में बफर लिमिट से अधिक स्थान डंप है, जिससे समिति प्रबंधकों को धाम में कीड़े लगने और चूहों का डर सता रहा है. वहीं, इस बार दिगर जिले के साथ उठाव के अनुबंध नहीं होने कर कारण धान परिवहन की स्थिति ठीक नहीं है.