राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में आर्थिक तंगी से परेशान व्यापारी ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

राजसमंद में आर्थिक तंगी से परेशान कपड़ा व्यापारी ने अपनी ही दुकान में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर 10 अलग-अलग मैसेज और तस्वीरें पोस्ट की.

व्यापारी ने की आत्महत्या
व्यापारी ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 7:56 PM IST

राजसमंद.आर्थिकतंगी से परेशान एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी ही दुकान में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. सोशल मीडिया पर मैसेज देखने के बाद परिजन दुकान पर पहुंचे, तो वह मृत मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

देवगढ़ थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि बड़ी होली का थान खेड़ादेवजी मंदिर के पास देवगढ़ निवासी किरण राज ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर 10 अलग-अलग मैसेज और तस्वीरें पोस्ट की, जिसे देखकर उसका भाई पहुंचा, जहां ऊपर का दरवाजा अंदर से बंद होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो आत्महत्या का पता चला. सूचना पर देवगढ़ थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देवगढ़ अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने शव को देवगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें-खैरथल में प्रेमिका से खफा होकर प्रेमी ने की आत्महत्या

सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट : थाना प्रभारी ने बताया कि देवगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि व्यापारी की आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करना सामने आया है, फिर भी सभी पहलुओं पर गहन तहकीकात की जा रही है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस का कहना है कि मृतक की ओर से किए गए पोस्ट और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details