नई दिल्ली:बेंगलुरु में अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जिसके बाद देशभर से ऐसे कई अन्य मामले सामने आए. एक मामला दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके से भी सामने आया है, जहां 39 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. व्यक्ति की पहचान पुनीत खुराना के रूप में हुई है.
बताया गया कि आठ साल पहले पुनीत की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसकी पत्नी दो साल पहले अपने पिता के घर चली गई थी. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस भी दायर कर लिया था. हालांकि इन बातों को लेकर पुनीत तनाव में था. आरोप है कि पुनीत की पत्नी के घरवालों ने तलाक न देने, पुनीत को जेल भिजवाने व सड़क पर लाने की धमकी दी थी, जिससे चलते पुनीत ने ऐसा कदम उठाया.