मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर मौजूद है ग्राम पंचायत बंजी.जहां इन दिनों एक परिवार बारिश की मार झेल रहा है. यहां के बैगा पारा में बहादुर बैगा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ निवास करता है. लेकिन इनके पास ना ही आधार कार्ड है और ना ही राशन कार्ड.सिर्फ मजदूरी के सहारे बैगा अपने परिवार का पेट पालता है.किसी तरह से इस परिवार ने मिट्टी से जोड़कर छोटा सा आशियाना बनाया था.लेकिन कुदरत को शायद ये भी मंजूर ना था.इसलिए लगातार हुई बारिश ने इनका ये घरोंदा भी छीन लिया. लगातार क्षेत्र में हुई बारिश के कारण बैगा का मिट्टी का मकान गिर गया. तरस खाकर गांव के दूसरे परिवार ने इस परिवार को रहने की जगह दी है.
सरकारी दस्तावेज बने रास्ते का रोड़ा : बहादुर बैगा अपने परिवार के साथ कई वर्षों से निवास कर रहा था. लेकिन इसे आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. वहीं मकान गिरने के बाद ग्राम पंचायत ने भी इस परिवार की मुनादी नहीं कराई. बहादुर बैगा बेहद गरीब है. वह अपने घर का खर्च लोगों के यहां मजदूरी करके चलाता है.लेकिन अब जब सिर से छत ही हट गई तो उसके पास रोजाना कमाई के अलावा परिवार के लिए छत का इंतजाम भी बेहद मुश्किल हो रहा है.जब हमने जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि बैगा परिवार का अंगूठा स्कैन नहीं होने के कारण राशन कार्ड और आधार कार्ड नहीं बन सका है.