देहरादून: उत्तराखंड में हाई प्रोफाइल होते जा रहे साहनी सुसाइड केस पर अब राजनीतिक रंग भी चढ़ने लगा है. अब तक कई वायरल ऑडियो के जरिए लोगों की जुबान पर रहने वाले इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रतिक्रिया दी है. जिसके बाद राजनीतिक घमासान बढ़ गया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड में लगातार विभिन्न विवादों में उनके नाम को घसीटा जा रहा है. साहनी आत्महत्या मामले में भी उनका नाम उछाला जा रहा है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच किसी सिटिंग जज से कराये जाने की मांग की है.
इससे पहले इस मामले में गुप्ता बंधुओ की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में आरोपी गुप्ता बंधुओं के खिलाफ पुलिस ने वित्तीय लेनदेन को लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट तक को भी पत्र लिख दिया है. खास बात यह है कि अब तक पैसों के लेनदेन से जुड़ा दिखने वाला बिल्डर्स का यह मामला राजनीति रंग भी ले रहा है. हाल ही में कुछ ऑडियो वायरल होने के बाद प्रकरण पर नए तथ्य भी सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर एक दिन पहले ही पुलिस ने गुप्ता बंधुओं के डालनवाला स्थित घर पर भी कई साक्ष्य जुटाये थे. अब अपने राजनीतिक कार्यक्रमों से वापस देहरादून लौट के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस तरह मामले पर बेबाक टिप्पणी की है. उससे इस हाई प्रोफाइल मामले में राजनीतिक भूचाल आना तय है.