राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में राम उत्सव पर होंगे सुबह से शाम तक कार्यक्रम - Ram Lala Pran pratishtha

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बांसवाड़ा में माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में विशेष आयोजन किए जाएंगे. इस मंदिर में प्रदेश के दिग्गज नेता दर्शनों के लिए आते रहे हैं.

Tripura Sundari temple
माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 7:10 PM IST

बांसवाड़ा. अयोध्या में होने जा रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर बांसवाड़ा के माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में भी विशेष आयोजन रखा गया है. मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी के अनुसार यहां सुबह 9 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होंगे जो देर रात तक चलेंगे. इसके लिए पूरे मंदिर में विशेष सजावट की गई है.

मंदिर मंडल ट्रस्ट से जुड़े बलराम पांचाल ने बताया कि सुबह आरती के साथ यहां पर कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. इसके बाद भगवान राम का पूजन होगा, माल्यार्पण किया जाएगा. इसके बाद दोपहर में आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने बताया कि दोपहर बाद हनुमान चालीसा पाठ, राम स्तुति और सुंदरकांड के पाठ होंगे. यह पाठ देर रात तक चलेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदिर मंडल समिति के तमाम लोग के साथ ही सैकड़ों की संख्या में भक्त भी पहुंचेंगे. वहीं पुजारी गणेश सेवक ने बताया कि माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में 22 जनवरी को सुबह 9 बजे से माता जी के साथ ही भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना प्रारंभ हो जाएगी जो देर रात तक चलेगी.

पढ़ें:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, संभाग स्तरीय बैठक भी ली

मंदिर के अंदर झांकी भी सजाई:मंदिर में कार्यक्रम से पूर्व एक बड़ी झांकी सजाई गई है, जिसमें भगवान राम की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई है. इसके साथ ही पूरे मंदिर में फूल मालाओं व सजावट के समान से पूरे मंदिर को सजा दिया गया है. यही नहीं यहां पर रात्रि में दीप यज्ञ का आयोजन रखा गया है.

पढ़ें:इस मंदिर में आधी रात को मूर्तियां करती हैं आपस में बातें, जानें अद्भुत रहस्य

शक्तिपीठ के रूप में होती है पूजा माता त्रिपुर सुंदरी की: माता त्रिपुर सुंदरी की पूजा देश के सबसे प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में की जाती है. देश के प्रधानमंत्री से लेकर तमाम छोटे बड़े नेता यहां पर समय-समय पर आते रहते हैं. बीते सप्ताह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी यहां आकर गए हैं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ‌ ही तमाम लोग यहां आते जाते रहे हैं.

Last Updated : Jan 21, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details