बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में ट्रिपल मर्डर, पड़ोसी को पिटता देख बचाने गए दंपती को भी मार डाला - PATNA TRIPLE MURDER

पटना में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. बख्तियारपुर में दंपती समेत तीन लोगों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी.

Triple Murder In Patna
पटना में ट्रिपल मर्डर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2025, 1:47 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 2:20 PM IST

पटना:बिहार के पटना में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गयी. घटना जिले के बख्तियारपुर की है. बीती रात 2 फरवरी को तीन लोगों की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. शव को सड़क पर लाकर फेंक दिया गया ताकि घटना को सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा सके.

सड़क हादसा की मिली थी सूचना: दरअसल, डायल 112 को सूचना मिली थी कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के थम्बा-बाजितपुर गांव के बीच सड़क हादसा हुआ है. पुलिस पहुंची और जख्मी लोगों को अस्पताल लाया. अस्पताल लाने के बाद पता चला कि तीनों को चाकू मारा गया है. डॉक्टर ने दंपती को मृत घोषित कर दिया और एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

"2 फरवरी की शाम की घटना है. डायल 112 गश्ती टीम को सूचना मिली थी कि थम्बा-बाजितपुर के बीच हादसा हुई है. अस्पताल में लाने पर डॉक्टर ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया. पता चला कि चाकू गोदकर हत्या की गयी है."- डायल 112 कर्मी

तीन लोगों की मौत: मृतक की पहचान सुजीत कुमार, मनीष कुमार और पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है. तीनों फुलेलेपुर गांव के रहने वाले थे. घटना के बारे में एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सुजीत कुमार ने जख्मी हालत में पुलिस को बयान दिया था. उसने बताया कि उसके दोस्तों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया.

बीच बचाव में गयी जान: बताया कि नवीन कुमार और सुजीत को उनके दोस्त साथ ले गए थे. सभी मिलकर सुजीत कुमार से मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान ससुसाल से आ रहे मनीष कुमार और उनकी पत्नी की नजर पड़ी. पड़ोसी को पिटता देख दोनों उसे बचाने के लिए चले गए. इसी दौरान दोनों को भी चाकू गोद दिया गया. पुलिस हत्या का कारण तलाश रही है.

"नवीन कुमार से पूछताछ की गई. उसका ब्यान संदिग्ध पाया गया. उसे पुलिस हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है. नवीन को भी चाकू लगी है. एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताक्ष चल रही है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है."-अभिषेक कुमार,एसडीपीओ

ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा गया, तिलक समारोह में कई राउंड फायरिंग, युवक की मौत

Last Updated : Feb 4, 2025, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details