उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मनाया गया शहादत दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - Shaheed Diwas 2024 - SHAHEED DIWAS 2024

Shaheed Diwas 2024, Mussoorie shadat diwas मसूरी में शहादत दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद किया गया. इस दौरान शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

Etv Bharat
मसूरी में मनाया गया शहादत दिवस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 6:40 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा देश की आजादी के लिए तीनों वीर सपूतों ने आज के दिन ही अंग्रेजों ने तीनों सपूतों को फांसी पर लटका दिया था. उन्होंने कहा देशवासियों को शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेने का संकल्प की जरूरत है.

इस मौके पर मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और स्थानीय निवासी देवी गोदियाल ने कहा भगत सिंह ने देश की आजादी में जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्हीं के बलिदान देने के बाद स्वतंत्रता आंदोलन तेज हुआ. आज सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं. साथ ही सुखदेव व राजगुरु ने भी उनके साथ देश की आजादी के लिए हंसते हुए फांसी के तख्ते को चूमा. उन्होंने कहा उन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने के साथ ही समतावादी भारत के लिए भी संघर्ष किया वह चाहते थे कि भारत में सभी वर्गों के लोग समानता के साथ विकास करें.

बता दें हर साल 23 मार्च को शहादत दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन 1931 में अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव थापर को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था. देश के लिए जान गंवाने वाले इन शहीदों को हर साल याद किया जाता है. देशभर में आज के दिन शहीदों की शहादत को याद किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details