छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अबूझमाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर भेजा गया गृहग्राम - NAXAL ENCOUNTER IN CHHATTISGARH

अबूझमाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान बीरेंद्र कुमार शोरी को नारायणपुर के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

naxal encounter in Chhattisgarh
शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 10:40 PM IST

नारायणपुर : बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 4 दिसम्बर को जवानों और माओवादियों के बीच हुए DRG का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान के पार्थिव देह को आज दोपहर नारायणपुर ज़िले के शहीद स्मारक पुलिस लाइन में नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. और शहीद जवान के पार्थिव देह को श्रद्धांजलि के बाद उनके गृह ग्राम कांकेर जिले के लिए रवाना किया गया.

मुठभेड़ में एक जवान हुआ शहीद :बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादियों की सूचना पर DRG और STF की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए अबूझमाड़ के जंगलों में रवाना किया गया था. इसी दौरान 4 दिसंबर 2024 को सोनपुर व कोहकामेटा के जंगलों में नकेसलियों और जवानों के बीच दोपहर 1 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई, जो लगातार रुक रुक कर जारी रही. इस मुठभेड़ में DRG के एक जवान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना स्थल पर ही जवान की मौत हो गई. जिसके बाद जवान से माओवादियों ने एक हथियार भी लूट लिया.

शहीद जवान को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

नक्सल मुठभेड़में शहीद हुए जवान को आज नारायणपुर के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. जिसके बाद शहीद जवान बीरेंद्र कुमार शोरी उम्र 36 वर्ष के देह को उनके गृहग्राम भरीमपानी नरहरपुर जिला कांकेर के लिए शाम 4 बजे रवाना किया गया : सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज

इलाके में सर्चिंग अभियान जारी : मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर फरार हो गए. इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है. जिसके कारण इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.

नक्सली मोर्चे पर साल 2024 रहा सफल : बस्तर आईजी ने बताया कि साल 2024 में नक्सली मोर्चे पर निर्णायक सफलता मिली है. 207 माओवादियों के शव को बरामद किया गया है, जिनमें केवल नारायणपुर जिले से ही 54 माओवादियों का शव बरामद किया गया. इस प्रकार 2024 सफलता पूर्वक रहा है. इसके साथ ही कई मुठभेड़ में नुकसान भी हुआ है. इस अभियान की भी समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद दोबारा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च किया जायेगा.

कोंडागांव में नक्सलियों की घमाके वाली साजिश नाकाम, तीन आईईडी बरामद
वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान
सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग से ठगी के आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से जुड़ा है कनेक्शन
Last Updated : Dec 5, 2024, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details