बांका:बिहार के बांका में आदिवासी समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया है.बच्ची की मौतके बाद नाराज लोगों ने आनंदपुर थाना का घेराव किया. हरवे-हथियार और तीर-धनुष लेकर बड़ी तादाद में लोग सड़क पर उतरे और मुआवजे की मांग को लेकर आवाज बुलंद की. थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी ने लोगों को सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया. काफी मान-मनौव्वल के बाद लोग शांत हुए.
बाइक सवार ने कई लोगों को रौंद दिया था: असल में जिले आनंदपुर थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग के लालपुर नदी पुल और पैक्स भवन के बीच मंगलवार की रात एक बाइक सवार युवक ने मेला देखकर आ रही गरभूडीह गांव की आधा दर्जन महिलाओं और बच्चे को रौंद दिया था. जिससे बाइक सवार गुरुदेव दास के 25 वर्षीय पुत्र संजय दास और दो महिलाएं सविता बेसरा और सरिता बेसरा घायल हो गए. वहीं, एक 4 साल की बच्ची प्रिया बेसरा की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम: एक्सीडेंट के बाद सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए कटोरिया रेफरल पहुंचाया. जिसके बाद सभी घायलों को डॉक्टर विनोद कुमार ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. हालांकि इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल चार वर्षीय प्रिया बेसरा की मौत हो गई थी. मृतक बच्ची की पहचान गरभूडीह गांव के बड़ेलाल बेसरा की बेटी के रूप में हुई.