बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीर-धनुष लेकर सड़क पर उतरे आदिवासी समाज के लोग, बच्ची की मौत के बाद थाने को घेरा! - TRIBAL COMMUNITY PROTEST IN BANKA

बांका में सड़क हादसे में बच्ची की मौत के बाद आदिवासी समाज का आक्रोश भड़क उठा. लोगों ने तीर-धनुष के साथ थाने का घेराव किया.

Tribal Community Protest in Banka
बांका में आदिवासी समाज का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2025, 7:50 AM IST

बांका:बिहार के बांका में आदिवासी समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया है.बच्ची की मौतके बाद नाराज लोगों ने आनंदपुर थाना का घेराव किया. हरवे-हथियार और तीर-धनुष लेकर बड़ी तादाद में लोग सड़क पर उतरे और मुआवजे की मांग को लेकर आवाज बुलंद की. थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी ने लोगों को सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया. काफी मान-मनौव्वल के बाद लोग शांत हुए.

बाइक सवार ने कई लोगों को रौंद दिया था: असल में जिले आनंदपुर थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग के लालपुर नदी पुल और पैक्स भवन के बीच मंगलवार की रात एक बाइक सवार युवक ने मेला देखकर आ रही गरभूडीह गांव की आधा दर्जन महिलाओं और बच्चे को रौंद दिया था. जिससे बाइक सवार गुरुदेव दास के 25 वर्षीय पुत्र संजय दास और दो महिलाएं सविता बेसरा और सरिता बेसरा घायल हो गए. वहीं, एक 4 साल की बच्ची प्रिया बेसरा की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बांका सड़क हादसे के बाद बवाल (ETV Bharat)

इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम: एक्सीडेंट के बाद सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए कटोरिया रेफरल पहुंचाया. जिसके बाद सभी घायलों को डॉक्टर विनोद कुमार ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. हालांकि इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल चार वर्षीय प्रिया बेसरा की मौत हो गई थी. मृतक बच्ची की पहचान गरभूडीह गांव के बड़ेलाल बेसरा की बेटी के रूप में हुई.

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन:वहीं, बच्ची की मौत के बाद बुधवार को मृत बच्ची के परिजन और सैकड़ों आदिवासी महिला और पुरुष अपने हरवे हथियार और तीर-धनुष लेकर आनंदपुर थाना कैंपस को घेराव करने के लिए पहुंच गए. लोगों ने घायल सविता बेसरा और सरिता बेसरा का बेहतर इलाज और मृत बच्ची के आश्रित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

थानेदार ने कराया शांत, मुआवजा का आश्वासन:उग्र भीड़ को देखते हुए आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर शांत कराया. मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. साथ ही बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने परिजनों को सरकारी सहायता का भरोसा दिया है.

"बाइक चालक के खिलाफ दिए गए आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों को मिलने वाले वाली सरकारी राशि की सहायता दिलाई जाएगी."- विपिन कुमार, थाना अध्यक्ष, आनंदपुर थाना

ये भी पढ़ें:बांका में दर्दनाक सड़क हादसा, कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details