छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में ट्रायंगल लव स्टोरी, खेत में प्रेमी ने दफनाया शव, ऊपर बो दिया धान - JASHPUR CRIME

जशपुर पुलिस को लापता नाबालिग के मामले में बड़ा इनपुट मिला.

JASHPUR TRIANGLE LOVE STORY
जशपुर ट्रायंगल लव स्टोरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2024, 1:26 PM IST

जशपुर:पांच माह पहले अपने जीजा के घर से गायब हुई 16 साल की नाबालिग लड़की का शव कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में मिला है. मजिस्ट्रियल ऑर्डर के बाद शव खुदवाया गया. एसपी शशिमोहन सिंह ने घटना की वजह लव ट्रायंगल के बाद उपजे विवाद को बताया है.

ट्रायंगल लव स्टोरी में नाबालिग की मौत: घटना 6 अगस्त 2024 की है. जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पूरा मामला लव ट्रायंगल का है. जिस नाबालिग का शव निकाला गया, वह 5 अगस्त को अपने जीजा के पास दुलदुला थाना क्षेत्र आई हुई थी. लेकिन नाबालिग अपने प्रेमी और आरोपी के लगातार संपर्क में थी. उसी दिन यानी 6 अगस्त को नाबालिग अचानक जीजा के घर से गायब हो जाती है. वह आरोपी प्रेमी के साथ अपने गांव आ जाती है. बाद में घरवालों को फोन करने पर लड़की अपनी सहेली के घर होना बताती है, जिससे घरवाले भी निश्चिंत हो जाते हैं.

ट्रायंगल लव स्टोरी में गई नाबालिग की जान (ETV Bharat Chhattisgarh)

युवक की दोनों प्रेमिकाओं के बीच विवाद: इधर आरोपी गांव के बाहर अपने घर में लड़की को रखता है. एसपी शशि मोहन ने बताया कि इसी दौरान एक और लड़की की इंट्री इस कहानी में होती है, जो आरोपी की पूर्व प्रेमिका है. दोनों लड़कियों के बीच विवाद होता है और पूर्व प्रेमिका मरने की धमकी देकर वहां से चली जाती है. उस लड़की के पीछे पीछे आरोपी चला जाता है.

नाबालिग का शव खेत में दफनकर बोया धान: एसपी ने आगे बताया कि नाबालिग देर रात तक आरोपी को फोन करती है, लेकिन वह फोन नहीं उठाता. काफी देर बाद आरोपी जब वहां पहुंचता है तो नाबालिग को फांसी के फंदे पर लटकता देखता है. इसके बाद आरोपी अपने भाई, मां और दूर के रिश्तेदार को घटना के बारे में बताता है. आरोपी और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर नाबालिग का शव खेत में दफनाया. धान की खेती का सीजन होने के कारण उस पर धान का रोपा लगा दिया. जिससे किसी को कोई शक नहीं हुआ. इस घटना के दूसरे दिन आरोपी युवक काम करने हैदराबाद चला गया. वहां महीनेभर बाद अपनी पूर्व प्रेमिका को बुला लिया और अपनी रूटीन लाइफ जीने लगा. इस दौरान उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया.

सितंबर 2024 में परिजनों ने अपहरण की दर्ज की शिकायत: इस घटना के महीने भर बाद सितंबर माह में परिजनों ने दुलदुला थाने में नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला दर्ज कराया. 363 का मामला दर्ज किया जाता है. पुलिस जांच शुरू करती है. लोगों से बातचीत और फोन डिटेल्स से कई जानकारी हाथ लगी. पता चला कि लड़की का प्रेम प्रसंग कुनकुरी थाना क्षेत्र के युवक से चल रहा था. जिसके बाद पुलिस टीम हैदराबाद पहुंची.

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक को हैदराबाद से पकड़ा. आरोपी युवक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. युवक को पकड़कर उसके गांव लाया गया. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने पूरे मामले का खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि नाबालिग ने आत्महत्या की है. लेकिन इसकी जांच की जा रही है. खेत में दफनाए शव को बाहर निकाला गया है : शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

जशपुर पुलिस कर रही जांच:आरोपी और सह आरोपियों के बयान के आधार पर जशपुर पुलिस ने बुधवार को खेत में दफन शव को बाहर निकाला. मृतका की मां ने शव की पहचान की. मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम पहुंची हुई है. इस सनसनीखेज मामले की जांच जारी है.

भैरमगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या, नक्सलियों का मिला पर्चा
भिलाई पुलिस ने शुरू की संगठित भिक्षावृत्ति गिरोह की जांच, खंगाला जा रहा नाम पता और क्राइम रिकॉर्ड
उतई में पैसों के लेनदेन में हत्या, उधार नहीं लौटाने पर जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details