धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल बांध देश-विदेश तक फेमस है. यहां का खूबसूरत नजारा, मिनी गोवा, बोटिंग पॉइंट पर्यटकों को काफी लुभाता है. इसे और संवारने के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने गुरुवार को पर्यटन समिति की बैठक ली.
धमतरी में पर्यटन समिति की बैठक: रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल बांध में सुविधाओं के विस्तार और बांध क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने गुरुवार को विश्राम गृह गंगरेल में अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर उन्होंने गंगरेल स्थित एडवेंचर कैंप, बरदिहा लेक व्यू, अंगारमोती माता मंदिर, गार्डन, बांध स्थल और मरादेव पर्यटन क्षेत्र में मूलभूत सुविधायें, झूलों, गार्डन की साफ-सफाई, पेयजल, स्वच्छता को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये.
गंगरेल को बनाया जाएगा और खूबसूरत: कलेक्टर नम्रता गांधी ने गंगरेल बांध को पर्यटन के क्षेत्र में और ज्यादा सुन्दर, सुविधाजनक व रोमांचित बनाने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी मांगे. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनायें हैं, इस लक्ष्य को सभी मिलकर पूरा करेंगे, ताकि प्रदेश के दूर-दराज से आने वाले पर्यटक अपनी अच्छी यादें लेकर यहां से जाये.
धमतरी में पर्यटन को बढ़ावा देने बैठक: कलेक्टर गांधी ने वन प्रबंधन समिति गंगरेल और मरादेव के आय व्यय, हर महीने धमतरी आने वाले पर्यटक, रिसोर्ट में पर्यटकों के उपयोग के बाद फेंके गए कचरे का संग्रहण एवं निष्पादन की जानकारी ली. इसके साथ ही गीला और सूखा कचरा संग्रहण एवं निष्पादन, पॉलीथिन की जगह पेपर बैग और दोना पत्तल का उपयोग, पर्यटन क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय, पर्यटन स्थल में पर्यटकों के लिए भोजन पकाने के लिए चिन्हांकित स्थल, गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन जैसे कई विषयों पर मीटिंग में चर्चा हुई.
गंगरेल डैम में पर्यटकों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं: मीटिंग के बाद कलेक्टर ने बताया कि गंगरेल और नरहरा में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बैठक रखी गई थी. पिछले 1 साल में जो प्रयास हुए हैं और जेएफएमसी के हैंडओवर लेने से उनको जो फायदा हुआ है. और उनसे उनके द्वारा जो प्रबंधन किए जा रहे हैं और सैलानियों के लिए और बेहतर प्रबंधन कैसे किये जायें इसके लिए बैठक रखी गई थी. बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल, एसडीएम धमतरी पवन प्रेमी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.