हरियाणा खेल महाकुंभ के लिए पंचकूला में 23 खेलों के ट्रायल पूरे, 800 खिलाड़ी हुए शामिल - Haryana Khel Mahakumbh Trial
Haryana Khel Mahakumbh Trial: हरियाणा में होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए ट्रायल पूरे हो गये हैं. इस महाकुंभ में होने वाले 23 प्रकार के खेलों के लिए करीब 800 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिए हैं.
चंडीगढ़: खेल विभाग द्वारा आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए पंचकूला में 10 और 11 जून को जिला स्तरीय टीमों के ट्रायल लिए गए. कुल 23 प्रकार के खेलों के लिए जिले से 800 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिए. इनमें से चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे.
खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शेड्यूल आना बाकी
पंचकूला जिला खेल अधिकारी नीलकमल ने बताया कि फिलहाल जिला खेल विभाग के पास प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शेड्यूल नहीं आया है. उन्होंने कहा कि टीम गेम्स के अलावा व्यक्तिगत खेलों में भी कई खिलाड़ी चुने गए हैं. जिले में तीरंदाजी का खेल नहीं है, इसी कारण 24 खेलों के बजाय 23 खेलों के ट्रायल हुए.
कहां-कहां हुए ट्रायलः
हैंडबॉल के लिए जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल, सेक्टर-1 पंचकूला, तैराकी के लिए एण्डेल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 पंचकूला में ट्रायल लिए गए. जिम्नास्टिक के लिए भवन विद्यालय स्कूल, सेक्टर-15 पंचकूला, कबड्डी के राजीव गांधी खेल परिसर, नग्गल, पंचकूला, शूटिंग के हॉलमार्क स्कूल, सेक्टर-15 पंचकूला में ट्रायल लिए. एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, क्याइंग एवं कनोइंग, फेंसिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, क्रिकेट, जूडो, राईंग, टेनिस, टेबल-टेनिस, कुश्ती, वॉलीबॉल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलों के ट्रायल ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सेक्टर-3, पंचकूला में लिए गए .
खेल महाकुंभ में ये 23 खेल शामिल
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन दोनों वर्गों (पुरूष व महिला) में 23 खेलों के लिए किया जायेगा. इनमें आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्याइंग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हॉकी, क्रिकेट, जूडो, कबड्डी, राईंग, टेनिस, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल-टेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल व ताइक्वांडो खेल शामिल करने का निर्णय लिया गया है.
अगले महीने आयोजित होगा खेल महाकुंभ
खेल विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 15 से 18 जून तक होने वाला था. जिसे स्थगित कर दिया गया है. अब ये अगले महीने होगा. हलांकि अभी नई तारीखों का ऐलान होना बाकी है. इस महाकुंभ के लिए कुल 800 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिए हैं.