राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जाम से निजात दिलाने की कवायद: 7 दिन तक भारी वाहनों का नए रूट पर ट्रायल रन शुरू - TRAIL ON NEW ROUTE OF BUSES

अलवर स्टेशन के सामने लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए भारी वाहनों का नए रूट पर ट्रायल रन शुरू किया गया है.

Trail on New Route of buses
भारी वाहनों का नए रूट पर ट्रायल रन (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 3:03 PM IST

अलवर:शहर में स्टेशन के सामने भारी वाहनों से चलते लगते वाले जाम से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने नए रूट पर ट्रायल शुरू किया है. शुक्रवार से यह ट्रायल शुरू हो गया. ट्रायल 19 दिसंबर तक जारी रहेगा. ट्रायल के दौरान स्टेशन की ओर से निकलने वाले भारी वाहनों को एसएमडी सर्किल से बिजलीघर सर्किल होते हुए स्टेशन रोड से निकाला जाएगा. वापसी में भी यह वाहन इसी रूट से आयेंगे. गुरुवार को जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ट्रायल रूट का सर्वे किया.

एडीएम सिटी बीना महावर ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य जारी है. वहीं भारी वाहनों के चलते इस जगह पर कई बार जाम की स्थिति रहती है. इससे निजात दिलाने के लिए 7 दिन के लिए नए रूट पर भारी वाहनों का ट्रायल लिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने रूट का सर्वे किया है.

पढ़ें:भरतपुर समेत प्रदेश के 9 प्रमुख शहरों में 12 बाईपास निर्माण की डीपीआर स्वीकृत, मिलेगी जाम से निजात

ट्रायल शुरू होने से पहले अलवर शहर से निकलने वाले वाहन एसएमडी सर्किल से आरआर कॉलेज होते हुए स्टेशन के सामने से आते जाते थे. इसके चलते यहां जाम की स्थिति बनी रहती थी. वहीं स्टेशन के बाहर विकास कार्य जारी होने के चलते इसमें किसी तरह की कोई रुकावट व यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए जिला प्रशासन ने भारी वाहनों का 7 दिन का ट्रायल नए रूट पर शुरू किया. इसके चलते अब भारी वाहन एसएमडी सर्किल से नंगली सर्किल, बिजलीघर से स्टेशन रोड होते हुए आगे जाएंगे. इस रूट पर ट्रायल सफल होने पर जल्द ही इसे स्थाई किया जा सकेगा.

पढ़ें:शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए जयपुर पुलिस बना रही है सुगम पथ - जयपुर में जाम की समस्या

सुबह से शुरू हुआ ट्रायल: शुक्रवार सुबह से शुरू हुए ट्रायल रूट पर बस व भारी वाहनों की संचालन से यात्रियों में असमंजस की स्थिति दिखाई दी. यात्री रोजाना की तरह बस स्टॉप पर खड़े दिखाई दिए. वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी लोगों को बस के ट्रायल रूट पर संचालित होने की जानकारी देते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details