नई दिल्ली: दिल्ली में मोहल्ला बसों को चलाने के लिए दो रूटों पर सोमवार से ट्रायल शुरू कर दिया गया. इसमें एक रूट अक्षरधाम मंदिर से मयूर विहार फेस 3 और दूसरा रूट मजलिस पार्क से बुराड़ी के प्रधान एंक्लेव तक है. जिन रूट से इन बसों का संचालन किया जा रहा है, उस रूट से अभी तक डीटीसी व डिम्ट्स की बसें नहीं चलती है. यह ट्रायल एक हफ्ते का होगा, जिसके बाद अगर किसी संशोधन की आवश्यता होगी तो उसे किया जाएगा. वहीं, एक महीने में दिल्ली में मोहल्ला बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि 2080 मोहल्ला बसों के निर्माण का ऑर्डर कंपनियों को दे दिया गया है. इसमें से 50 प्रतिशत बसें डीटीसी और 50 प्रतिशत बसें डिम्ट्स चलाई जाएंगी. फिलहाल दो बसों को एक हफ्ते के ट्रायल पर चलाया जा रहा है. दो-तीन सप्ताह में मोहल्ला बसों की पहली खेप आ जाएगी. दिल्ली की अन्य बसों की तरह मोहल्ला बस में भी महिलाओं के लिए सफर फ्री होगा. बस के किराए को लेकर अभी काम चल रहा है, जिसे जल्द निर्धारित कर लिया जाएगा. मोहल्ला बस का रूट 8 से 10 किलोमीटर तक का ही होगा. एक बार चार्ज होने पर मोहल्ला बस करीब 120 किलोमीटर तक चलेगी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बस हादसोंं को रोकने के लिए नई पहल, चालकों को डीटीसी से ट्रेनिंग लेना अनिवार्य