पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में इको और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसको लेकर वन विभाग और पर्यटन विभाग की ओर से ट्रेक रूट का निर्माण करवाया जा रहा है. कई ट्रेक रूट अपने अंतिम स्वरूप में हैं. जल्द ही ट्रेक को शुरू कर दिया जाएगा. जिसके बाद यहां पर पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. ऐसे में पौड़ी आने वाले पर्यटक हिमालय की सुंदर श्रृंखलाओं के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार कर सकेंगे.
बेहद खूबसूरत है पौड़ी:बता दें कि पौड़ी अपनी अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. हिमालय की गोद में बसे इस छोटे से नगर को प्रकृति ने अपनी खूबसूरती का अनमोल तोहफा दिया है. यह स्थान न केवल सुकून और शांति की तलाश करने वालों के लिए आदर्श है, बल्कि रोमांच पसंद करने वाले यात्रियों के लिए भी खास है.
पौड़ी से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यहां से त्रिशूल, नंदा देवी, गंगोत्री और चौखंबा जैसी पहाड़ियां के दृश्य मंत्रमुग्ध कर देते हैं. चारों ओर फैले हरे-भरे जंगल, कल-कल बहती नदियां और ठंडी हवाएं यहां के वातावरण को और भी मनमोहक बनाती हैं. खासतौर पर सुबह और शाम के समय जब सूरज की सुनहरी किरणें बर्फ से ढकी चोटियों पर पड़ती हैं, तो वो नजारा अद्वितीय होता है.