दुमकाः कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, कुछ ऐसा ही वाकया दुमका में देखने को मिला. शनिवार को मरीज को ले जा रहे एक एंबुलेंस पर आम का बड़ा पेड़ गिर गया लेकिन उसमें मौजूद मरीज और उसके परिजन इस हादसे में बाल-बाल बच गए. हालांकि इस घटना में एक एंबुलेंस कर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के एस.पी. कॉलेज के पास मरीज को ले जा रहे एक एंबुलेंस पर अचानक आम का पेड़ गिर गया. जिससे एक एंबुलेंस कर्मी घायल हो गया जबकि मरीज और उसके परिजन के साथ चालक की जान बाल-बाल बच गई. एंबुलेंस ड्राइवर वर्णवाल कोल ने बताया कि शिकारीपाड़ा के ही धर्मपुर गांव से भदर मुर्मू नामक एक डायरिया का पेशेंट लेकर वह स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने ले जा रहा था, अचानक एंबुलेंस पर आम का पेड़ गिरा. इससे जोर आवाज हुआ और मरीज एंबुलेंस के बेड से नीचे गिर पड़ा, किसी तरह चालक ने वाहन को संभाला. वैसे पेड़ और एंबुलेंस की स्थिति देखकर यह पता चलता है कि सिर्फ एक सेकेंड बाद पेड़ गिरता तो वह एंबुलेंस के पीछे वाले हिस्से में गिरता, जिससे कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इधर घायल एंबुलेंस कर्मी केबिन में फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद निकाला. इसके बाद घायल एंबुलेंस कर्मी और मरीज भदर मुर्मू को शिकारीपाड़ा अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.