उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज आंधी से लक्ष्मण झूला थाना परिसर में गिरा विशालकाय पेड़, बाल बाल बची पुलिसकर्मियों की जान - Tree fell on police station - TREE FELL ON POLICE STATION

Tree fell in Laxman Jhula police station Rishikesh ऋषिकेश में तेज आंधी ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया. आंधी इतनी तेज थी कि उससे ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना परिसर में एक विशाल पेड़ गिर गया. राहत की बात ये रही कि उस वक्त पेड़ के नीचे और आसपास कोई नहीं था. इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 6, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 1:34 PM IST

लक्ष्मण झूला थाना परिसर में गिरा पेड़ (Video- SDRF)

ऋषिकेश:अचानक बदले मौसम के साथ चले तेज अंधड़ ने लक्ष्मण झूला थाना परिसर में खड़े एक पेड़ को धराशाही कर दिया. गनीमत यह रही कि पेड़ की चपेट में कोई पुलिसकर्मी नहीं आया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. एसडीआरएफ की टीम ने अपने उपकरणों से पेड़ को काटकर किनारे किया है.

आंधी से गिरा थाने में पेड़: बता दें की बुधवार की शाम को अचानक ऋषिकेश और आसपास के इलाके में मौसम ने करवट बदली. देखते ही देखते आकाश में काले बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ तेज आंधी आ गई. अंधड़ की वजह से लक्ष्मण झूला थाना परिसर में खड़ा कई वर्ष पुराना एक विशालकाय पेड़ धड़ाम से नीचे गिर गया. गनीमत रही कि जिस वक्त पेड़ थाना परिसर में गिरा, उस समय हल्की-हल्की बूंदाबांदी होने की वजह से कोई भी पुलिसकर्मी पेड़ के आस पास नहीं था. न ही उस समय कोई फरियादी वहां मौजूद था. साथ ही उस दौरान कोई भी वाहन थाना परिसर में नहीं था. इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

बड़ा हादसा टला: अक्सर देखा गया है कि इस पेड़ की छाया में कई पुलिसकर्मी बैठे रहते हैं. उनके वाहन भी थाना परिसर में खड़े रहते हैं. लेकिन बारिश और तेज हवा के कारण पेड़ गिरने के समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम ने अपने उपकरणों से पेड़ को काटकर किनारे कर दिया है. किसी भी प्रकार की जान और माल हानि की जानकारी नहीं है. हालांकि पेड़ के गिरने से अब थाने के अंदर धूप से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें:गैरसैंण में चलती बाइक पर गिरा चीड़ का पेड़, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Jun 6, 2024, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details