सोलन:हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी तेजी से बढ़ने लगते हैं. आए दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से बरसात के दौरान सड़क हादसों के मामले सामने आते हैं. वहीं, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ताजा मामला सोलन जिले का है. जिले के सुबाथू के रडियाना में बीती देर रात एक पेड़ चलती गाड़ी के ऊपर गिर गया. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
कार का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
सुबाथू के रडियाना में सोमवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच ये घटना घटी. जब कार मालिक अपने कारखाने में काम करने वालों को छोड़ने जा रहा था कि तभी तेज बारिश में एक पेड़ उनकी चलती गाड़ी पर गिर गया. जिसमें कार को खासा नुकसान हुआ है. खास कर कार की विंडस्क्रीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के समय कार में 4 लोग सवार थे, जो कि बिल्कुल सुरक्षित हैं.
सड़क पर लगा लंबा जाम