नई दिल्ली: पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के तहत आने वाले मर्म चिकित्सा के जरिए कई गैर संक्रामक बीमारियों का इलाज संभव है. यहां तक कि स्ट्रोक व हार्ट अटैक जैसे मामलों में इस विधि से कहीं पर भी प्राथमिक उपचार दे कर मरीजों की जान बचाई जा सकती है. दिल्ली एम्स में मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. एसके जोशी ने यह जानकारी दी कि इस विधा से एम्स में भी इलाज करने की योजना बनाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि मर्म चिकित्सा के बारे में देश के 12 विश्वविद्यालयों में शिक्षा व प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं पोलैंड, जापान सहित कई देशों में इसपर काम भी किया जा रहा है. व्यक्ति का शरीर खुद को स्वस्थ रखने की प्राकृतिक क्षमता रखता है. सभी के शरीर के कुछ अहम बिंदु होते हैं, जिसे मर्म बिंदु कहते हैं. इन बिंदुओं पर कुछ देर का दबाव के जरिए, खुद को स्वस्थ रखने की प्राकृतिक क्षमता को तेज किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर रावण का मर्म बिंदु उसकी नाभी थी, जहां बाण लगने से उसकी मृत्यु हुई. प्राचीन विज्ञान पर वह तीस साल से काम करके नतीजे देख रहे हैं. साथ वह इसे लेकर आंकड़े भी जुटा रहे हैं. केंद्रीय तंत्रिका तंत्र और और आसपास के तंत्रिका तंत्र के जरिए शरीर के ठीक होने की क्षमता को तेज करने के इस विज्ञान को ऐसे समझा जा सकता है, जैसे रिमोट सेंसिंग के जरिए कहीं से भी कोई डिवाइस चलाई जाती है.