उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री ने दिखाए तेवर, मंच से अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- मेरा होगा नुकसान तो छोडूगा नहीं - BALLIA NEWS

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का वीडियो हो रहा वायरल, मंत्री सरकारी सिस्टम की कार्यशैली पर उठाया सवाल

परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 10:32 PM IST

बलियाः उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है. वीडियो में मंत्री कह रहे हैं कि कहा विकास कार्य के लिए मैं पैसा भेजता हूं और यहां के अधिकारी उसे लैप्स कर देते हैं. मेरे कार्यकाल के दो साल बचे हैं. मेरा नुकसान होगा तो अधिकारी बख्से नहीं जाएंगे.

बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह PWD के डाक बंगले में गेस्ट हाउस का लोकार्पण करने पहुंचे थे. यहां कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जनपद के लापरवाह अधिकारियों को सख्त लहजे में नसीहत देते नज़र आये.

मंत्री ने कहा कि 'मैं विकास के लिए पैसा भेजता हूं, लेकिन यहां के अधिकारी उस पैसा को लैप्स कर दे रहे हैं. ढ़ाई वर्ष बीत जाने के बाद समय से कोई कार्य नहीं हो रहा है. अगर मेरा नुकसान हुआ तो अधिकारियों नुकसान तय है. 5 साल में ढ़ाई साल से ज्यादा बीत गया, कई कार्य स्वीकृत हुए पैसा हमने वहां से भेज दिया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा समय से कार्य नहीं होने पर पैसा लैप्स होकर चला गया.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Viral Video)

मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन कार्य नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि 9 महीने पहले रोडवेज बस डिप्पो का शिलान्यास किया लेकिन एक बिल्डिंग गिराने में इतना समय लग गया. मेरे कार्यकाल का दो साल बचा हुआ है. मैं जनता को क्या जवाब दूंगा? अगर मेरा नुकसान हुआ तो इन सभी मामलों से जुड़े सभी अधिकारियों का नुकसान करूंगा. इसमें कोई अधिकारी बख्शेंगे नहीं जाएंगे. बताते चलें कि परिवहन मंत्री बलिया नगर विधानसभा से भाजपा के विधायक भी हैं.

इसे भी पढ़ें-UP रोडवेज के 15 बस डिपो निजी कंपनियों के हवाले, लखनऊ का अवध डिपो भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details