बलियाः उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है. वीडियो में मंत्री कह रहे हैं कि कहा विकास कार्य के लिए मैं पैसा भेजता हूं और यहां के अधिकारी उसे लैप्स कर देते हैं. मेरे कार्यकाल के दो साल बचे हैं. मेरा नुकसान होगा तो अधिकारी बख्से नहीं जाएंगे.
बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह PWD के डाक बंगले में गेस्ट हाउस का लोकार्पण करने पहुंचे थे. यहां कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जनपद के लापरवाह अधिकारियों को सख्त लहजे में नसीहत देते नज़र आये.
मंत्री ने कहा कि 'मैं विकास के लिए पैसा भेजता हूं, लेकिन यहां के अधिकारी उस पैसा को लैप्स कर दे रहे हैं. ढ़ाई वर्ष बीत जाने के बाद समय से कोई कार्य नहीं हो रहा है. अगर मेरा नुकसान हुआ तो अधिकारियों नुकसान तय है. 5 साल में ढ़ाई साल से ज्यादा बीत गया, कई कार्य स्वीकृत हुए पैसा हमने वहां से भेज दिया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा समय से कार्य नहीं होने पर पैसा लैप्स होकर चला गया.