ETV Bharat / state

लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने किया कमाल; JEE MAIN 2025 में हासिल किया 100 परसेंटाइल, देश में टॉप 14 में शामिल - JEE MAIN 2025 RESULT

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के पहले चरण का रिजल्ट किया जारी.

लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने JEE MAIN 2025 में हासिल किया 100 परसेंटाइल
लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने JEE MAIN 2025 में हासिल किया 100 परसेंटाइल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 10:05 PM IST

लखनऊ : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित हुए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन (JEE MAIN 2025) के पहले चरण का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में देश भर के 14 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत लाकर टॉप किया है. इनमें राजधानी लखनऊ के श्रेयस लोहिया का भी नाम शामिल है. जिन्होंने इस एग्जाम में 100 परसेंटाइल लाकर पूरे देश भर में लखनऊ का नाम ऊंचा किया है. इसके अलावा राजधानी के अथर्व गुप्ता जेईई मेंस में 99.95 प्रतिशत पाने में सफल रहे. जेईई मेंस परिणाम में देशभर से करीब 13 लाख 11554 छात्रों को शामिल होना था, जिसमें से 12 लाख 58136 छात्रों ने यह परीक्षा 22 से 29 जनवरी के बीच में दी थी.




बड़े भाई को देखकर आईआईटी जाने का सपना देखा : जेईई मेंस एग्जाम में 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले श्रेयस लोहिया ने बताया कि उनके बड़े भाई उत्कर्ष लोहिया आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं. जेईई मेंस एग्जाम में उनके भाई ने भी सिटी टॉप किया था. बड़े भाई को ही देख कर आईआईटी में जाने का सपना देखना शुरू किया है. श्रेयस ने बताया कि अभी मैं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं. जेईई मेंस के लिए मैं हर दिन 16 से 18 घंटे पढ़ाई करता था. स्कूल के बाद घर में टाइम टेबल के मुताबिक पढ़ाई करता था.

उन्होंने बताया कि आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहता हूं. मेंस के बाद अब मेरा लक्ष्य एडवांस है, जिसके लिए अलग स्ट्रैटजी से पढ़ाई कर रहा हूं. मेरे पिता गजेंद्र लोहिया भी दूरदर्शन में इंजीनियर हैं, जबकि मां वंदना लोहिया हाउसवाइफ हैं.



यह भी पढ़ें : NTA ने जारी किया रिजल्ट, राजस्थान के पांच कैंडिडेट सहित 14 Candidates के आए 100 परसेंटाइल - JEE MAIN 2025

लखनऊ : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित हुए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन (JEE MAIN 2025) के पहले चरण का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में देश भर के 14 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत लाकर टॉप किया है. इनमें राजधानी लखनऊ के श्रेयस लोहिया का भी नाम शामिल है. जिन्होंने इस एग्जाम में 100 परसेंटाइल लाकर पूरे देश भर में लखनऊ का नाम ऊंचा किया है. इसके अलावा राजधानी के अथर्व गुप्ता जेईई मेंस में 99.95 प्रतिशत पाने में सफल रहे. जेईई मेंस परिणाम में देशभर से करीब 13 लाख 11554 छात्रों को शामिल होना था, जिसमें से 12 लाख 58136 छात्रों ने यह परीक्षा 22 से 29 जनवरी के बीच में दी थी.




बड़े भाई को देखकर आईआईटी जाने का सपना देखा : जेईई मेंस एग्जाम में 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले श्रेयस लोहिया ने बताया कि उनके बड़े भाई उत्कर्ष लोहिया आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं. जेईई मेंस एग्जाम में उनके भाई ने भी सिटी टॉप किया था. बड़े भाई को ही देख कर आईआईटी में जाने का सपना देखना शुरू किया है. श्रेयस ने बताया कि अभी मैं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं. जेईई मेंस के लिए मैं हर दिन 16 से 18 घंटे पढ़ाई करता था. स्कूल के बाद घर में टाइम टेबल के मुताबिक पढ़ाई करता था.

उन्होंने बताया कि आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहता हूं. मेंस के बाद अब मेरा लक्ष्य एडवांस है, जिसके लिए अलग स्ट्रैटजी से पढ़ाई कर रहा हूं. मेरे पिता गजेंद्र लोहिया भी दूरदर्शन में इंजीनियर हैं, जबकि मां वंदना लोहिया हाउसवाइफ हैं.



यह भी पढ़ें : NTA ने जारी किया रिजल्ट, राजस्थान के पांच कैंडिडेट सहित 14 Candidates के आए 100 परसेंटाइल - JEE MAIN 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.