हल्द्वानी:राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा चलाया तो अब खैर नहीं, यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट टीम ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम द्वारा परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर 26 ई-रिक्शा को सीज करने की कार्रवाई की है.
आरटीओ हल्द्वानी एनफोर्समेंट गुरदेव सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों को कार्यशाला के माध्यम से परिवहन नियमों की जानकारी दी गई थी. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा चलाना परिवहन नियम के विरुद्ध है. लेकिन ई-रिक्शा संचालकों द्वारा परिवहन नियमों का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर 26 ई-रिक्शा को संचालित करते हुए पकड़ा गया है. जिसके तहत ई-रिक्शा को सीज की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा प्रवर्तन कार्रवाई के अंतर्गत 53 वाहनों के विरुद्ध टैक्स, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर नंबर प्लेट, परमिट शर्तों का उल्लंघन आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई.
जिसमें टैक्सी मैक्सी व भार वाहन सम्मिलित है. उन्होंने बताया ई-रिक्शा संचालकों द्वारा नैनीताल-लालकुआं तथा नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर नियम विरुद्ध संचालन किया जा रहा था.चेकिंग अभियान परिवहन कर अधिकारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में की गई. सभी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि स्टेट हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा का संचालन ना करें. अगर कोई भी ई-रिक्शा संचालन करते पकड़ा जाता है तो ई-रिक्शा सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि हल्द्वानी में बीते दिनों आरटीओ कार्यालय द्वारा बिना सत्यापन सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा और ऑटो पर कार्रवाई की गई. इसी कड़ी में 1620 ऑटो और 3500 से अधिक ई-रिक्शा का परमिट और रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की कार्रवाई गतिमान की गई.
चंपावत टनकपुर में परिवहन विभाग व प्रशासन की कार्रवाई: टनकपुर तहसील क्षेत्र में लगातार खनन वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए आठ खनन वाहनों को ओवरलोडिंग में सीज किया. परिवहन विभाग के साथ प्रशासन द्वारा ये कार्रवाई की गई. अभियान में प्रशासन ने ओवरलोडिंग करने पर वाहनों से 3 लाख 85 हजार का जुर्माना वसूला.
पढ़ें-1620 ऑटो और 3500 से अधिक ई-रिक्शा का परमिट और रजिस्ट्रेशन होगा कैंसिल, जानें वजह