जयपुर : खुली जीप में रील बनाने के मामले में राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के बेटे का चालान किया गया है. परिवहन विभाग की ओर से 7000 रुपए का चालान काटा गया है. पिछले महीने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे चिन्मय बैरवा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मॉडिफाइड जीप चल रहा था. गाड़ी में अनाधिकृत बदलाव को लेकर 5000 रुपए, सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर 1000 रुपए और मोबाइल प्रयोग करते हुए ड्राइविंग करने पर 1000 रुपए का चालान किया गया है. इस तरह कुल 7000 रुपए का चालान काटा गया है. परिवहन निरीक्षक प्रभु दयाल सोनी ने चालान किया है.
बैरवा के बेटे की उम्र 18 से कम : प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे की उम्र 18 वर्ष से कम है. 18 साल से कम उम्र में वह नियमों को तोड़ते हुए गाड़ी चलाकर रील्स बना रहा था. बिना मंजूरी गाड़ी मोडिफिकेशन करने, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए गाड़ी चलाने के मामले में परिवहन विभाग की ओर से 7000 रुपए का चालान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के घर भेजा गया है. जिस गाड़ी से डिप्टी सीएम के बेटे का वीडियो वायरल हुआ था, परिवहन विभाग ने उस गाड़ी का भी चालान काटा है. गाड़ी मालिक को भी नोटिस भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें.पुलिस एस्कॉर्ट के साथ लग्जरी गाड़ी में बेटे का वीडियो वायरल, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बोले- बच्चा है जी ! - Video of Premchand Bairwa son
7 दिन में मांगा जवाब :जयपुर आरटीओ ने कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय के भारद्वाज को नोटिस भेज कर गाड़ी में अवैध तरीके से परिवर्तन करने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के संबंध में 7 दिन में जवाब मांगा है. जवाब सही नहीं आने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जा सकता है. खास बात यह है कि परिवहन विभाग का जिम्मा खुद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के पास ही है. परिवहन विभाग की कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि चाहे कोई भी हो, प्रदेश में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी.
डिप्टी सीएम ने दी सफाई : करीब एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे और उसके दोस्तों का कार चला कर रील्स बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद प्रेमचंद बैरवा ने सफाई देकर अपने बेटे का बचाव करने का प्रयास किया था, लेकिन मामला ज्यादा चर्चाओं में आ गया. इसके बाद परिवहन विभाग ने चालान की कार्रवाई की है.
पुलिस कर रही थी एस्कॉर्ट : डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, बेटे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादों में आ गए. इस वीडियो में राजस्थान पुलिस की गाड़ी नेताओं के बेटों को एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही थी. खुली जीप में चार लड़के बैठे हुए दिखाई दे रहे थे, जिनमें से एक डिप्टी का बेटा चिन्मय बैरवा और दूसरा कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा कार्तिकेय भारद्वाज था. सफर के दौरान उनके काफिले में राजस्थान सरकार का वाहन भी मौजूद नजर आया.