झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में किन्नरों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, इंसाफ नहीं मिलने पर देंगे धरना - Transgenders in Jamshedpur - TRANSGENDERS IN JAMSHEDPUR

Eunuchs met the SSP in Jamshedpur. जमशेदपुर में पुलिस द्वारा किन्नरों की पिटाई की खबर सामने आई है. पीड़ित किन्नरों ने एसएसएपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Transgenders in Jamshedpur accused the police of beating them
एसएसपी से मिलने पहुंचे किन्नर समाज के लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 12:31 PM IST

जमशेदपुरः बागबेड़ा में टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास मुख्य सड़क पर पुलिस द्वारा किन्नरों की पिटाई का मामला सामने आया है. मामले में जिला के एसएसपी ने कहा कि घटनाक्रम की पूरी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं पीड़ित किन्नर ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो सभी किन्नर धरना देंगे.

किशोर कौशल, एसएसपी, जमशेदपुर (ईटीवी भारत)

बताया जा रहा है की बीते 1 अगस्त की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन में किसी बात को लेकर बागबेड़ा पेट्रोलिंग जीप में मौजूद पुलिसकर्मी एवं किन्नरों के बीच विवाद हो गया था. मामले पीड़ित किन्नर बागबेड़ा थाना पहुंची थी, जहां बागबेड़ा थाना प्रभारी एक के द्वारा किन्नर को थाना बुलाकर वार्ता की गई. किन्नर समाज के लोग दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसी बीच थाना प्रभारी की मौजूदगी में थाना में मौजूद पुलिस के अधिकारी एवं जवानों के द्वारा दो किन्नरों की बेरहमी से पिटाई की गई, जहां किन्नरों के शरीर मे मौजूद पुलिसिया पिटाई के दाग इसकी गवाही दे रहे हैं.

न्याय की गुहार लेकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि बागबेड़ा पुलिस के द्वारा किन्नर समाज के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हम लोगों की बेरहमी से पिटाई की गई. वहीं अब हम किन्नर समाज के लोग ऐसे दोषी थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अगर त्वरित रूप से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो पूरा शहर का किन्नर समाज जिला मुख्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन करेगा. वहीं मामले में जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना की पूरी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्ष की बातों को सुनने जांचने के बाद कार्रवाई होगी.

Last Updated : Aug 4, 2024, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details