झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमिताभ कौशल बने आईपीआरडी के सचिव, पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

Jharkhand IAS Transfer Posting. झारखंड में आईएएस अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर लगातार जारी है. अमिताभ कौशल को आईपीआरडी का सचिव बनाया गया है. वहीं, पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को दिल्ली स्थित झारखंड भवन के मुख्य स्थानिक आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

Jharkhand IAS Transfer Posting
Jharkhand IAS Transfer Posting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 10:03 PM IST

रांची:राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को दिल्ली स्थित झारखंड भवन के मुख्य स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वर्तमान में वह श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक हैं. वहीं, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2001 बैच के आईएएस अमिताभ कौशल के पास आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार पहले से था.

अधिसूचना की कॉपी

खास बात है कि मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल की जिम्मेदारी में एक और इजाफा हुआ है. उन्हें नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन के स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास पहले से ही गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार है. अरवा राजकमल 2008 बैच के आईएएस अफसर हैं. इनके अलावा श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के प्रभारी सचिव मुकेश कुमार को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. झारखंड राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार को नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी हुई है.

खास बात है कि 11 मार्च को भी एक नोटिफिकेशन जारी हुआ था. उसके तहत के. श्रीनिवासन को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया था. उनके पास ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव और श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वहीं 2008 बैच के चंद्रशेखर को ग्रामीण विकास विभाग से तबादला करते हुए नगर विकास विभाग का सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. इन्हें JUIDCO और GRDA के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details