बीकानेर.प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध के बावजूद शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य व्याख्याता और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई. सूची के आउट होने के साथ ही जयपुर तक हलचल हुई जिसके बाद तत्काल ही तबादला सूची को निरस्त कर दिया गया. प्रदेश में शिक्षा विभाग में तबादलों पर प्रतिबन्ध के बावजूद मंगलवार को शिक्षा निदेशालय से एक तबादला सूची जारी हुई इस तबादला सूची में प्रधानाचार्य व्याख्याता और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला किए गए. लेकिन इन तबादला सूची के जारी होने के बाद शिक्षा निदेशालय से लेकर जयपुर तक हलचल हुई और उच्च स्तर पर मिले आदेशों के बाद शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने अपने जारी आदेशों को वापस प्रत्याहारित कर लिया.
ढाई घंटे में ही निरस्त कर दिया आदेश : शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को दोपहर 10:29 पर इन तबादला आदेशों को जारी किया लेकिन 1:04 पर इन आदेशों को वापस ले लिया. महज ढाई घंटे में ही इन आदेशों को वापस लेने की चर्चा भी निदेशालय में देखने को मिली.