उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IAS-PCS के बाद अब UPPCL में दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस'; 35 एसई का ट्रांसफर, देखें किसको कहां मिली तैनाती - Transfer in Power Corporation

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में सोमवार को अधीक्षण अभियंताओं की तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है. पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने करीब तीन दर्जन अधीक्षण अभियंताओं का तबादला कर दिया.

UPPCL में दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस'.
UPPCL में दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस'. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 7:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ( UPPCL) में सोमवार को तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है. पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने 35 अधीक्षण अभियंताओं (superintending engineer) का तबादला कर दिया. पिछले कई सालों से एक जगह पर तैनात अफसरों को अब अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है. अध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिए हैं कि तत्काल स्थानांतरित कार्यालय में अधिकारी पदभार ग्रहण करें.

देखें किसको कहां मिली है तैनाती. (Photo Credit; ETV Bharat)

देखें किसको कहां मिली तैनाती

देखें किसको कहां मिली है तैनाती. (Photo Credit; ETV Bharat)

अधीक्षण अभियंता हृदय प्रकाश को ईआरपी पावर कॉरपोरेशन ट्रांसमिशन से उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता प्रमोद गोगनिया को नोएडा से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार अग्रवाल को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, अधीक्षण अभियंता अंशुमन यादव को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम अलीगढ़ से दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भेजा गया है. विद्युत सेवा आयोग में तैनात अधीक्षण अभियंता संजय सिंह को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भेजा गया है.

अमित कुमार गौतम निदेशक प्लानिंग:विद्युत आयात निर्यात एवं भुगतान मंडल लखनऊ में तैनात अधीक्षण अभियंता अमित कुमार गौतम को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीन निदेशक प्लानिंग के पद पर तैनाती दी गई है. मेरठ में तैनात अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार को पूर्वांचल भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता राम अवतार को गाजियाबाद से पूर्वांचल भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यशाला मंडल मध्यांचल में तैनात अनिल वर्मा को पूर्वांचल भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता व उप सचिव विद्युत सेवा आयोग अवनीश कुमार सिंह को विद्युत सेवा आयोग उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन बनाया गया है. अधीक्षण अभियंता प्रदीप वर्मा को विद्युत उपकेंद्र परिकल्पना मंडल द्वितीय उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन से पूर्वांचल भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता रमेश पाल सिंह को मुरादाबाद से पूर्वांचल ट्रांसफर किया गया है. अधीक्षण अभियंता रविकांत को हमीरपुर से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता गीता आनंद को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत नगरीय प्रशिक्षण खंड से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय में तैनात किया गया है. अधीक्षण अभियंता हरिकेश को मध्यांचल से पश्चिमांचल भेजा गया है.

अमित कुमार निदेशक वाणिज्य :अधीक्षण अभियंता अमित कुमार को निदेशक वाणिज्य उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन बनाया गया है. अधीक्षण अभियंता विवेक मार्तोलिया को यूपीएसएलडीसी भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता अंकित कुमार को केस्को में तैनाती दी गई है. अधीक्षण अभियंता मेरठ में तैनात कविता सिंह को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में ट्रांसफर किया गया है. अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार को आगरा से पूर्वांचल भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता विपिन को लखनऊ से यूपीएसएलडीसी में तैनाती दी गई है. अधीक्षण अभियंता राजकुमार सिंह को अलीगढ़ से यूपीपीसीएल भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता लाल सिंह को ट्रांसमिशन से पूर्वांचल रवाना किया गया है. अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सिंह को सहारनपुर से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार सिंह को पूर्वांचल में तैनाती दी गई है. अधीक्षण अभियंता कमलेश कुमार चौधरी को वाराणसी से मध्यांचल भेजा गया है.

मध्यांचल से प्रमोद कुमार सिंह केस्को भेजे गए :मध्यांचल में तैनात अधीक्षण अभियंता प्रमोद कुमार सिंह को केस्को, अधीक्षण अभियंता रामशरण सिंह को ट्रांसमिशन से यूपीएसएलडीसी, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार आनंद को केस्को से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता प्रियदर्शी गौतम को केस्को से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता प्रशांत कुमार को विद्युत वितरण खंड प्रथम पश्चिमांचल चांदपुर से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता विद्युत परीक्षण खंड ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन सुल्तानपुर से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम, अधीक्षण अभियंता प्रेमलता सिंह को मेरठ से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता सर्वेश कुमार को ट्रांसमिशन लखनऊ से यूपीएसएलडीसी और अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह को 400 केवी सब स्टेशन ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड मुजफ्फरनगर से पूर्वांचल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : CM योगी सरकार ने पुलिस विभाग में चलाई तबादला एक्सप्रेस, 7 डिप्टी एसपी किए गए इधर से उधर - UP Police Officers Transfer

Last Updated : Sep 9, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details