उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले, प्रभाकर चौधरी DIG अलीगढ़ बने, औरैया SP चारू निगम हटाई गईं - IPS transfer in UP

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस दौड़ी. झांसी, उन्नाव, संभल जैसे 8 जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ कुल 17 IPS के ट्रांसफर हुए हैं. इनमें कई चर्चित अफसर शामिल हैं.

यूपी में 17 आईपीएस बदले गए.
यूपी में 17 आईपीएस बदले गए. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 9:21 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 17 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें 8 जिलों के कप्तानों को भी बदला गया है. जिन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, उनमें झांसी, सोनभद्र, उन्नाव, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर, रायबरेली और संभल शामिल है.

योगी सरकार ने औरैया की एसपी चारु निगम को हटा दिया है, उन्हें 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेननायक बनाया गया है. उनकी जगह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी अभिजीत आर शंकर को कप्तान बनाया गया है. वहीं एसएसपी झांसी राजेश एस को एसपी शाहजहांपुर, सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद सुधा सिंह को झांसी का SSP बनाया गया है. सोनभद्र SP यशवीर सिंह को रायबरेली और SP उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. उनके स्थान पर दीपक भूकर को उन्नाव की जिम्मेदारी दी गई है.

SP रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट, SP संभल कुलदीप सिंह गुनावत प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, कृष्ण कुमार को संभल SP बनाया गया है. जबकि पलाश बंसल को उनका पहला जिला महोबा देते हुए वहां का SP बनाया गया है. इसी के साथ अभिनव त्यागी एएसपी गोरखपुर, अमृत जैन को एएसपी अलीगढ़ बनाया गया है. इसके अलावा डीआईजी अलीगढ़ शलभ माथुर को आईजी स्थापना और प्रभाकर चौधरी को आईजी अलीगढ़ बनाया गया है.

13 माह बाद प्रभाकर चौधरी की हुई फील्ड में वापसी:2010 बैच के आईपीएस अफसर प्रभाकर चौधरी की 13 माह बाद फील्ड में वापसी हुई है. जुलाई 2023 को बरेली में कांवडियों पर लाठीचार्ज हुआ था. बताया जाता है कि इसी के बाद सरकार ने उन्हें जिले के एसएसपी के पद से हटा दिया था. प्रभाकर को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया था. इसके बाद जनवरी 2024 को उन्हें डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी स्थापना बनाया गया. अब सरकार ने एक बार फिर से सख्त छवि के आईपीएस अफसर प्रभाकर चौधरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें डीआईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र बनाया है.

बता दें कि रविवार 1 सितंबर को भी शासन ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर अफसरों के प्रमोशन-तबादले किए थे. तब 37 ASP और DSP का ट्रांसफर किया गया था. अब फिर से सीएम योगी की तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है. इस बार सरकार ने एक साथ कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं. साथ ही अभी तक साइड पोस्टिंग में रहे कुछ अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है.

जानिए क्यों हटे रायबरेली के एसपी: रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को हटा कर आगरा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है. दरअसल, बीते दिनों दीपू नाम के एक युवक को आठ लाख रुपए की लूट के केस में गदागंज पुलिस ने जेल भेजा था. 12 दिन बाद जब दीपू जमानत पर बाहर आया तो उसने बताया कि उसे 7 लाख रुपए सड़क में पड़े हुए मिले थे. जब वह उन पैसों को लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे ही जेल भेज दिया. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया. इस मामले से डीजीपी मुख्यालय खासा नाराज था. माना जा रहा है कि इसी वजह से रायबरेली के एसपी हटा दिए गए.

यह भी पढ़ें : IAS-PCS के बाद अब UPPCL में दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस'; 35 एसई का ट्रांसफर, देखें किसको कहां मिली तैनाती - Transfer in Power Corporation

यह भी पढ़ें : UP में तबादलों का दौर जारी, बड़े पैमाने पर PPS अफसरों के प्रमोशन-ट्रांसफर; 37 ASP-DSP इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट - UP 37 ASP DSP transferred

Last Updated : Sep 10, 2024, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details