दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली आने -जाने वाली कई ट्रेनें चल रही हैं लेट, घर से निकले से पहले  देख लें लेट ट्रेनों की लिस्ट - TRAIN RUNNING LATE

कोहरे के चलते रेलवे ने ट्रेनों की गति कम कर दी है

Etv Bharat
घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली आज भी कई ट्रेनें लेट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Dec 24, 2024, 1:18 PM IST

नई दिल्ली:घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में रेल सेवाओं पर असर पड़ रहा है. आज भी कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिन ट्रेनों में देरी हो रही है, उनकी वापसी में भी संचालन में देरी हो रही है. कोहरे के चलते रेलवे ने ट्रेनों की गति कम कर दी है, जिससे यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ रही है और कई यात्रियों की यात्रा योजनाएं बाधित हो रही हैं.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्यक्ष का कहना है कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोहरे के दौरान ट्रेनों के संचालन की गति धीमी करने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें. मौसम में सुधार आने पर ट्रेन सेवाएं सामान्य होने की संभावना है. जो ट्रेनें घंटों की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचती हैं, उनकी वापसी में भी संचालन में देरी होती है क्योंकि उन्हें वापसी से पहले मेंटिनेंस के लिए भेजा जाता है, ताकि कोई रेल दुर्घटना न हो.

24 दिसंबर की सुबह देरी से चल रही ट्रेनों की सूची:

  1. रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस (12427): 36 मिनट की देरी.
  2. नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (12273): 60 मिनट की देरी.
  3. प्रयागराज एक्सप्रेस (12417): 41 मिनट की देरी.
  4. आनंद विहार हमसफर (22437): 89 मिनट की देरी.
  5. राजेंद्रनगर-तेजस राज (12309): 34 मिनट की देरी.
  6. संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12393): 71 मिनट की देरी.
  7. विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367): 101 मिनट की देरी.
  8. शिव गंगा एक्सप्रेस (12559): 65 मिनट की देरी.
  9. कैफियत एक्सप्रेस (12225): 151 मिनट (2 घंटे 31 मिनट) की देरी.
  10. गरीब रथ एक्सप्रेस (12435): 41 मिनट की देरी.
  11. वाराणसी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12581): 60 मिनट की देरी.
  12. तेजस राज (22823): 249 मिनट (4 घंटे 9 मिनट) की देरी.
  13. वैशाली एक्सप्रेस (12553): 188 मिनट (3 घंटे 8 मिनट) की देरी.
  14. सप्त क्रांति एक्सप्रेस (12557): 60 मिनट की देरी.
  15. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15127): 39 मिनट की देरी.
  16. सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273): 36 मिनट की देरी.
  17. हावड़ा-बिकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12371): 102 मिनट की देरी.
  18. एपी एक्सप्रेस (20805): 37 मिनट की देरी.
  19. छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति (12823): 114 मिनट (लगभग 2 घंटे) की देरी.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर जारी, AQI गंभीर श्रेणी में

यह भी पढ़ें-साल 2024 में भी धुएं की चादर में लिपटी रही दिल्ली, काम नहीं आया कोई योजना

Last Updated : Dec 24, 2024, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details