उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनार ट्रेनिंग सेंटर के एसपी अंकित सस्पेंड; गर्लफ्रेंड को सरकारी टूर पर ले गए थे, पत्नी से बदसलूकी भी की - IPS Ankit Mittal - IPS ANKIT MITTAL

ट्रेनिंग सेंटर चुनार में तैनात एसपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. जानिए यह कार्रवाई क्यों हुई.

IPS अंकित मित्तल
IPS अंकित मित्तल (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 10:24 PM IST

लखनऊ:ट्रेनिंग सेंटर चुनार के एसपी IPS अंकित मित्तल को सस्पेंड कर दिया गया है. 2014 बैच के आईपीएस अंकित मित्तल को पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप में शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डीजी ट्रेनिंग की जांच में अंकित मित्तल का एक महिला मित्र से संबंधों की पुष्टि हुई है. डीजी ट्रेनिंग की रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए गए हैं. इसके पहले पत्नी की शिकायत पर एसपी गोंडा के पद से भी हटाए गए थे.

बता दें कि 2014 बैच के आईपीएस अंकित मित्तल वर्तमान में ट्रेनिंग सेंटर चुनार में तैनात हैं. जब अंकित मित्तल गोंडा के एसपी थे तो, इनके खिलाफ दिसंबर 2023 में पत्नी ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं पत्नी ने आईपीएस पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद सरकार ने अंकित मित्तल का ट्रांसफर कर जांच के आदेश दिए थे.


आईपीएस अंकित मित्तल पर लगे आरोपों की जांच डीजी ट्रेनिंग कर रहे थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अंकित मित्तल ने अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी की थी. इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया है कि अंकित मित्तल अपने सरकारी टूर के दौरान एक महिला मित्र को भी साथ गए थे. डीजी ट्रेनिंग की जांच रिपोर्ट के आधार पर अंकित को सरकार ने सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jun 24, 2024, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details