हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ का प्रदर्शन, गेस्ट टीचर भर्ती पर रोक लगाने की मांग - Himachal Guest Teacher Recruitment

Trained Unemployed Teachers Protest In Shimla: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से गेस्ट टीचर भर्ती पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही सभी भर्तियां आरएंडपी रूल्स के तहत कराने की मांग की.

प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ का धरना प्रदर्शन
प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ का धरना प्रदर्शन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 7:13 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के 9वें दिन बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने अपनी मांगों को लेकर चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने गेस्ट टीचर भर्ती का विरोध किया और इसे पूरी तरह बंद करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी भर्तियां आरएंडपी रूल्स के तहत होनी चाहिए.

बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापक संघ के अध्यक्ष घनश्याम ने कहा, "गेस्ट टीचर भर्ती पर पूरी तरह रोक लगाई जानी चाहिए. राज्य चयन आयोग के माध्यम से सभी भर्तियां की जानी चाहिए. टीजीटी, जेबीटी में तीन चार साल से कमीशन नहीं हुए हैं. पिछले डेढ़ साल से राज्य चयन आयोग बंद पड़ा है. इसे जल्द शुरू कर सभी भर्तियां करवाई जानी चाहिए".

उन्होंने कहा, "पेंडिंग भर्तियों के रिजल्ट जल्द घोषित किए जाने चाहिए, तभी नई भर्तियों हो सकेगी. जो भर्तियां लिटिगेशन में हैं, उसमें भी कुछ ना कुछ मार्ग निकाला जाए. अभ्यर्थीयों का शोषण हो रहा हैं और उन्हें मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा हैं. सभी भर्तियां आरएंडपी रूल्स के अनुसार ही होनी चाहिए. सरकार शिक्षा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती हैं, लेकिन आरएंडपी रूल्स को दरकिनार कर शिक्षा में गुणवत्ता नहीं आ सकती".

उन्होंने कहा, "प्रदेश में चार लाख प्रशिक्षित बेरोजगार हैं, लेकिन आगे भी लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है. सरकार ने एक साल में तीन हजार लोगों को रोजगार दिया है. इस तरह पांच सालों में पंद्रह हजार को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सरकार किस दिशा में काम कर रही हैं? ये समझ से परे है. जब तक हमारी मांग मानी नहीं जाती, तब तक संघर्ष जारी रखेंगे".

ये भी पढ़ें:AIIMS बिलापुर पहुंचे मनसुख मांडविया और जेपी नड्डा, कई योजनाओं का किया लोकार्पण, विश्राम सदन का शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details