नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. राजधानी में प्रदूषण के मद्देनजर खुले में कूड़ा जलाने पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है. इसके लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, ताजा मामला दिल्ली के केशव चौक से सामने आया है, जहां रेलवे ब्रिज के नीचे जमा कूड़े के ढेर में किसी ने आग लगा दी. आग और धुएं की लपेटे इतनी तेज थी कि वह रेलवे ब्रिज के ऊपर से गुजर रही ट्रेन तक पहुंच रही थी. गानीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दमकल ने आग पर पाया काबू: सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल ब्रिज के नीचे किसी ने कूड़े में आग लगा दी, सूखा कूड़ा होने की वजह से आग धू-धू कर जलने लगी. आग की लपटे और धुआं चारों तरफ फैलने लगी. जो ब्रिज के ऊपर से गुजर रही ट्रेन तक पहुंच रही थी.