सरगुजा: सरगुजा में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक एक हादसे का शिकार हो गए. मैनपाट प्रशासन की तरफ से यह बताया गया कि दोनों युवक बाइक से मैनपाट की वादियों की सैर करने आए थे. उस दौरान हादसा हो गया. युवकों की बाइक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए. यह दर्दनाक हादसा मैनपाट सीतापुर मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान के पास हुआ.
मैनपाट की खूबसूरत वादियों में दो युवकों की मौत, जानिए पूरी खबर
सरगुजा का मैनपाट छत्तीसगढ़ का शिमला कहलाता है. यहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 3, 2024, 9:28 PM IST
मैनपाट में मौत से मातम: पर्व त्यौहार के मौके पर मैनपाट में दो युवकों की मौत से मातम पसर गया है. जब बाइक पेड़ से टकराई तो एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसके बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. जब दूसरे युवक को अंबिकापुर ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
पत्थलगांव से आए थे दोनों युवक: दोनों युवक सरगुजा संभाग के पत्थलगांव इलाके से मैनपाट घूमने आए थे. यह टाइगर प्वाइंट झरना देखने जा रहे थे. उस दौरान ही हादसे का शिकार हो गए. दोनों मौत की पुष्टि कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अनिश शाह ने की है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार में बाइक होने की वजह से बाइक चला रहा युवक मोटरसाइकिल पर कंट्रोल नहीं रख सका और हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भिजवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.