छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा में दौड़ी मौत की करंट, दो लोगों की जीवन लीला समाप्त - Tragic accident in Bemetara

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 10:51 PM IST

बेमेतरा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मौत करंट लगने से हो गई. इस घटना के बाद से जिले में मातम है.

TRAGIC ACCIDENT IN BEMETARA
बेमेतरा में दौड़ी मौत की करंट (ETV Bharat)

बेमेतरा: बेमेतरा में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. दो अलग अलग घटनाओं में यह मौतें हुई है. पहली घटना शहर के सटे लोलेसरा की है जहां भोरमदेव मंदिर में जल अर्पण करने जा रहे एक बच्चे की मौत हो गई. दूसरी घटना बाहिंगा गांव की है जहां बिजली का कार्य करते समय मटका निवासी घनश्याम ध्रुव की मौत हो गई. दोनों ही मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

करंट की चपेट में आने से कांवरिए की मौत: बेमेतरा जिला के खिलोरा गांव का 15 वर्षीय बालक सूरज कुमार अपने साथियों के साथ भोरमदेव की यात्रा पर निकला तभी बेमेतरा शहर से सटे लोलेसरा में लघु शंका के लिए सड़क किनारे गया. उस दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गया. उसके साथियों ने एंबुलेंस को बुलाया और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

बिजली कंपनी के हेल्पर की गई जान: बेमेतरा में दूसरी घटना बहिंगा गांव की है. यहां बिजली कंपनी का हेल्पर करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बिजली कंपनी में काम करने वाला 42 वर्षीय घनश्याम ध्रुव बिजली का कार्य कर रहा था. तभी अचानाक करंट की चपेट में वह आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इन दोनों केसों में बेमेतरा पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. जांच के बाद ही पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से कुछ कहा जा सकेगा

बारिश में चमक रही हो बिजली तो ना करें ये गलती, मां बेटे की चूक से चली गई जान - lightning in balrampur
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की दर्दनाक मौत - Steel Plant of Chhattisgarh
शराब के लिए मांगे पैसे, पिता को बेटे ने दी दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार - Jashpur Crime Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details