बेमेतरा: बेमेतरा में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. दो अलग अलग घटनाओं में यह मौतें हुई है. पहली घटना शहर के सटे लोलेसरा की है जहां भोरमदेव मंदिर में जल अर्पण करने जा रहे एक बच्चे की मौत हो गई. दूसरी घटना बाहिंगा गांव की है जहां बिजली का कार्य करते समय मटका निवासी घनश्याम ध्रुव की मौत हो गई. दोनों ही मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
बेमेतरा में दौड़ी मौत की करंट, दो लोगों की जीवन लीला समाप्त - Tragic accident in Bemetara - TRAGIC ACCIDENT IN BEMETARA
बेमेतरा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मौत करंट लगने से हो गई. इस घटना के बाद से जिले में मातम है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 3, 2024, 10:51 PM IST
करंट की चपेट में आने से कांवरिए की मौत: बेमेतरा जिला के खिलोरा गांव का 15 वर्षीय बालक सूरज कुमार अपने साथियों के साथ भोरमदेव की यात्रा पर निकला तभी बेमेतरा शहर से सटे लोलेसरा में लघु शंका के लिए सड़क किनारे गया. उस दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गया. उसके साथियों ने एंबुलेंस को बुलाया और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
बिजली कंपनी के हेल्पर की गई जान: बेमेतरा में दूसरी घटना बहिंगा गांव की है. यहां बिजली कंपनी का हेल्पर करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बिजली कंपनी में काम करने वाला 42 वर्षीय घनश्याम ध्रुव बिजली का कार्य कर रहा था. तभी अचानाक करंट की चपेट में वह आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इन दोनों केसों में बेमेतरा पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. जांच के बाद ही पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से कुछ कहा जा सकेगा