दुर्ग भिलाई: कुम्हारी टोल प्लाजा के पास मवेशियों और अन्य जानवरों की खाल से भरे ट्रक को पकड़ा गया है. कुम्हारी थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने ये कार्रवाई की है. महाराष्ट्र पासिंग (MH 49) ट्रक के चालक के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
महाराष्ट्र जा रहा था ट्रक: ट्रक महाराष्ट्र की ओर से आ रहा था. जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता राजनांदगांव से ट्रक का पीछा करते आ रहे थे. आखिरकार कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़ने में कामयाबी मिली. ट्रक को रोकने की कार्रवाई से पहले ही ट्रक की पायलेटिंग कर रहे दो लोग फरार हो गए. वहीं ट्रक चालक अपने सहयोगी के साथ पकड़ा गया है.
ट्रक ड्राइवर और मालिक से पूछताछ कर रही पुलिस: छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि कुम्हारी टोल प्लाजा में जानवरों की खाल से भरा ट्रक पकड़ा गया है. पंचनामा कार्रवाई की गई है. ट्रक ड्राइवर और उनके मालिकों से पूछताछ कर इस संबंध में पत्र पेश करने को कहा गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र ने गाड़ी निकली है. कोलकाता जा रही है. गौ सेवकों को आश्वस्त किया गया है कि स्किन गौवंश का होगा तो उस पर कार्रवाई होगी, फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई हैं.
तीन दिन पहले इस बात का पता चला था कि पशु खाल से भरी गाड़ी यहां से निकलने वाली है. दो दिन पहले ही हम तत्पर थे. कल रातभर हम जगे हैं. उसके बाद गाड़ी पकड़े हैं.- अवधेश सिंह राजपूत, गौ सेवक
मवेशी तस्करों पर कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. 23 दिसंबर को जशपुर पुलिस ने ट्रक से 14 मवेशियों को रेस्क्यू किया है. पुलिस को मुखबिर से एक ट्रक में मवेशियों को झारखंड ले जाने की सूचना मिली थी.
छत्तीसगढ़ में पशु तस्करी पर 7 साल की सजा: इसी साल जुलाई के महीने में छत्तीसगढ़ सरकार ने पशु तस्करी और अवैध परिवहन पर सख्त सजा का प्रावधान किया है. अवैध परिवहन पर 7 साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही दोषी होने पर फिर चाहे वह अधिकारी ही क्यों ना हो कार्रवाई करने का दावा गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया. अवैध गौवंश का परिवहन करने वालों को 7 साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जो गैर जमानती होगा.