ETV Bharat / state

रायपुर के क्राइम ग्राफ पर जल्द होगा कंट्रोल, एसएसपी लाल उमेद सिंह का दावा - SSP LAL UMED SINGH

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता रितेश तंबोली से एक्सक्लूसिव बातचीत में क्राइम को रोकने का दावा किया है.

LAL UMED SINGH WARNING TO CRIMINALS
रायपुर पुलिस के एसएसपी लाल उमेद सिंह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 15 hours ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम बेकाबू होता जा रहा है. बीते कई महीनों में जिले में हत्या, चाकूबाजी, दुष्कर्म और लूट की घटनाएं बढ़ी है. क्राइम को कंट्रोल करने के लिहाज से हाल ही में रायपुर में लाल उमेद सिंह को नए एसएसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है. बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में लाल उमेद सिंह ने दावा किया कि अपराध की घटनाओं पर जल्द ही अंकुश लगा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रायपुर पुलिस का एक्शन चल रहा है. इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे.

सवाल: रायपुर जिले में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर कैसे लगाम लगाएंगे. खासकर चाकूबाजी की घटनाओं पर ?

जवाब: चाकूबाजी और हत्या जैसे अपराध होते हैं, तो इसको रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की है. ऐसे में शहर के जितने भी आईडेंटिफाई बदमाश और गुंडे हैं, उनकी लगातार पेशी हो रही है. उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जा रही है. वर्तमान में ऐसे इलाके जहां पर अड्डेबाजी हुआ करती है या बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है, उन जगहों पर पुलिस बल की संख्या भी बढ़ाई गई है. आने वाले दिनों में इस एक्शन को और मजबूती से लागू किया जाएगा. जहां पर शराबखोरी या नशाबाजी होती है या आउटर के इलाके हैं वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है.

क्राइम कंट्रोल करने का लाल उमेद सिंह का प्लान (ETV BHARAT)

सवाल: राजधानी में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है ?

जवाब: शहर में बढ़ रही ट्रैफिक व्यवस्था को काबू करने के लिए एक व्यवस्था बनाई जा रही है. जिसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स और पुलिस की एक बैठक होगी. जिसमें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जा सकता है. इस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा ऑटो वाले के साथ ही भीड़ वाले स्थान के साथ ही बाजार जैसे इलाकों में ट्रैफिक को कैसे सुधारा जाए. इस पर विस्तार से हम बात करेंगे. इन सब मुद्दों को लेकर प्रशासन से भी बात की जाएगी और जहां पर इंजीनियरिंग सुधार की जरूरत है उसे भी दुरुस्त कराया जाएगा. आने वाले 10 दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी हुई नजर आएगी.

सवाल: शहर में नो पार्किंग या फिर ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने वालों पर क्या कार्रवाई होगी?

जवाब: रायपुर के आउटर इलाकों में ओवरस्पीड की शिकायत मिलती है. ऐसे इलाकों में कार्रवाई करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस टीम और चेकिंग लगाने की पहल की जाएगी. ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर उन्हें ऑनलाइन ई चालान भेजा जा रहा है.

सवाल: शहर में नाबालिग बच्चे अपराध की घटनाओं में शामिल हो रहे हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस क्या कर रही है?
जवाब: क्राइम में नाबालिगों का शामिल होना चिंता की बात है. अपराधिक पैटर्न में रीडिंग करने की आवश्यकता है, जिसके बाद ही इस पर रणनीति बनाई जाएगी.

सवाल: बड़ी चोरी और शहर में हो रहे चाकू बाजी की घटनाओं पर कैसे रोक लगाई जा सकती है?

जवाब: मौजूदा समय में रायपुर में जितनी भी चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं, उसमें तुरंत एक्शन हो रहा है. जो लोग रील्स बनाकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करते हैं ऐसे लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई है. शहर में चोरी के बढ़ते केस को भी सुलझाने का काम किया जा रहा है. रायपुर पुलिस चोरी केसों को लगातार क्रैक कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.


छत्तीसगढ़ आईपीएस ट्रांसफर, लाल उमेद सिंह रायपुर पुलिस अधीक्षक, हरीश राठौर मुख्यमंत्री सुरक्षा एसपी - CHHATTISGARH POLICE TRANSFER

Watch: नीतीश रेड्डी ने 'पुष्पा' और 'बाहुबली' स्टाइल में मनाया जश्न, MCG पर दिखाया अपना फिल्मी अवतार - NITISH KUMAR REDDY CELEBRATION

बलरामपुर में SP लाल उमेद सिंह की पहल पर शुरु हुई फोर्स एकेडमी, 600 छात्रों का संवर चुका है भविष्य

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम बेकाबू होता जा रहा है. बीते कई महीनों में जिले में हत्या, चाकूबाजी, दुष्कर्म और लूट की घटनाएं बढ़ी है. क्राइम को कंट्रोल करने के लिहाज से हाल ही में रायपुर में लाल उमेद सिंह को नए एसएसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है. बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में लाल उमेद सिंह ने दावा किया कि अपराध की घटनाओं पर जल्द ही अंकुश लगा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रायपुर पुलिस का एक्शन चल रहा है. इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे.

सवाल: रायपुर जिले में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर कैसे लगाम लगाएंगे. खासकर चाकूबाजी की घटनाओं पर ?

जवाब: चाकूबाजी और हत्या जैसे अपराध होते हैं, तो इसको रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की है. ऐसे में शहर के जितने भी आईडेंटिफाई बदमाश और गुंडे हैं, उनकी लगातार पेशी हो रही है. उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जा रही है. वर्तमान में ऐसे इलाके जहां पर अड्डेबाजी हुआ करती है या बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है, उन जगहों पर पुलिस बल की संख्या भी बढ़ाई गई है. आने वाले दिनों में इस एक्शन को और मजबूती से लागू किया जाएगा. जहां पर शराबखोरी या नशाबाजी होती है या आउटर के इलाके हैं वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है.

क्राइम कंट्रोल करने का लाल उमेद सिंह का प्लान (ETV BHARAT)

सवाल: राजधानी में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है ?

जवाब: शहर में बढ़ रही ट्रैफिक व्यवस्था को काबू करने के लिए एक व्यवस्था बनाई जा रही है. जिसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स और पुलिस की एक बैठक होगी. जिसमें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जा सकता है. इस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा ऑटो वाले के साथ ही भीड़ वाले स्थान के साथ ही बाजार जैसे इलाकों में ट्रैफिक को कैसे सुधारा जाए. इस पर विस्तार से हम बात करेंगे. इन सब मुद्दों को लेकर प्रशासन से भी बात की जाएगी और जहां पर इंजीनियरिंग सुधार की जरूरत है उसे भी दुरुस्त कराया जाएगा. आने वाले 10 दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी हुई नजर आएगी.

सवाल: शहर में नो पार्किंग या फिर ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने वालों पर क्या कार्रवाई होगी?

जवाब: रायपुर के आउटर इलाकों में ओवरस्पीड की शिकायत मिलती है. ऐसे इलाकों में कार्रवाई करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस टीम और चेकिंग लगाने की पहल की जाएगी. ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर उन्हें ऑनलाइन ई चालान भेजा जा रहा है.

सवाल: शहर में नाबालिग बच्चे अपराध की घटनाओं में शामिल हो रहे हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस क्या कर रही है?
जवाब: क्राइम में नाबालिगों का शामिल होना चिंता की बात है. अपराधिक पैटर्न में रीडिंग करने की आवश्यकता है, जिसके बाद ही इस पर रणनीति बनाई जाएगी.

सवाल: बड़ी चोरी और शहर में हो रहे चाकू बाजी की घटनाओं पर कैसे रोक लगाई जा सकती है?

जवाब: मौजूदा समय में रायपुर में जितनी भी चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं, उसमें तुरंत एक्शन हो रहा है. जो लोग रील्स बनाकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करते हैं ऐसे लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई है. शहर में चोरी के बढ़ते केस को भी सुलझाने का काम किया जा रहा है. रायपुर पुलिस चोरी केसों को लगातार क्रैक कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.


छत्तीसगढ़ आईपीएस ट्रांसफर, लाल उमेद सिंह रायपुर पुलिस अधीक्षक, हरीश राठौर मुख्यमंत्री सुरक्षा एसपी - CHHATTISGARH POLICE TRANSFER

Watch: नीतीश रेड्डी ने 'पुष्पा' और 'बाहुबली' स्टाइल में मनाया जश्न, MCG पर दिखाया अपना फिल्मी अवतार - NITISH KUMAR REDDY CELEBRATION

बलरामपुर में SP लाल उमेद सिंह की पहल पर शुरु हुई फोर्स एकेडमी, 600 छात्रों का संवर चुका है भविष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.