उत्तरकाशी:बर्फबारी के कारण पिछले 52 घंटे से बंद गंगोत्री हाईवे खुल गया है. सुक्की टॉप से धाराली तक गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू हो चुकी है. जबकि धराली से गंगोत्री तक खुलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, धराली तक आवाजाही सुचारू होने से 8 गांव के लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन गंगोत्री तक रास्ता खोलने में अभी समय लगेगा. वहीं, पाले के कारण आवाजाही में अभी भी खतरा बना हुआ है.
गंगोत्री और अंतरराष्ट्रीय सीमा का चौथे दिन भी संपर्क जिला मुख्यालय से कटा रहा. बता दें कि बीते सोमवार देर रात हुई बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से गंगोत्री तक करीब सुबह छह बजे बंद हो गया था. उसके बाद से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की मशीनरी लगातार हाईवे को सुचारू करने का प्रयास कर रही है. रात में बर्फबारी के कारण हाईवे पर फिर बर्फ जमा हो जा रही है. जिससे हाईवे को खोलने में बीआरओ की मशीनरी और मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.