लखनऊ :आज (13 मार्च) राजधानी के कई मार्गों पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन किए गए है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक निर्माणाधीन खुर्रमनगर फ्लाईओवर एनएच-24ए पर चार लेन एलीवेटेड रोड में सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ का सुधार कार्य के चलते टेढ़ी पुलिया की ओर जाने वाली रोड बंद रहेगी. इसके अलावा आलमबाग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के चलते कानपुर रोड से चारबाग आने वाली रोड भी बंद रहेगी. आइए जानते हैं आज कहां और कब तक रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन रहेगा.
खुर्रमनगर फ्लाईओवर एनएच-24ए पर चार लेन एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य के चलते ग्रेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का आज से सुधार कार्य शुरू होगा. ऐसे में 13 से 28 मार्च तक इन मार्गों पर डायवर्जन रहेगा. टेढ़ी पुलिया चौराहा से जगरानी/खुर्रमनगर चौराहा की तरफ जानें वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यह यातायात टेढ़ी पुलिया चौराहा से कुर्सी रोड होते हुए मामा चौराहा से चर्च रोड होते हुए विकासनगर तिराहा से खुर्रमनगर या रहीमनगर चौराहा होकर जा सकेगा. खुर्रमनगर चौराहा से से जगरानी/टेढ़ी पुलिया चौराहा की तरफ जानें वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. यह ट्रैफिक खुर्रमनगर चौराहा से बांए विकासनगर से दाहिने चर्च रोड होते हुए मामा चौराहा होकर जा सकेगा. रोडवेज/सिटी बसें पॉलिटेक्निक से बादशाह नगर होते हुए आईटी चौराहा की तरफ जाएंगी.
अकबरनगर में अवैध अतिक्रमण में विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान रोडवेज/सिटी बसें अभियान के दौरान हाईकोर्ट से मोड़ से बांए मुड़कर इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहा से डिगडिगा, समतामूलक चौराहा, 1090 चौराहा से हजरतगंज, सुभाष/परिवर्तन चौराहा से दाहिनें मुड़कर आईटी चौराहा होते हुए जाएंगी. वहीं आलमबाग के टीएन बाजपेयी चौराहा पर आज 12 बजे से 5 बजे तक रक्षामंत्री राज नाथ के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.