उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर और कानपुर रोड जाने वाले लोग रहें सावधान, आज इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन - Traffic Route Diversion in Lucknow

खुर्रमनगर फ्लाईओवर एनएच-24ए पर निर्माणाधीन चार लेन एलीवेटेड रोड में सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ का सुधार कार्य और आलमबाग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के चलते शहर के कई रूटों पर डायवर्जन (Traffic Route Diversion in Lucknow) रहेगा. देखें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 7:21 AM IST

लखनऊ :आज (13 मार्च) राजधानी के कई मार्गों पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन किए गए है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक निर्माणाधीन खुर्रमनगर फ्लाईओवर एनएच-24ए पर चार लेन एलीवेटेड रोड में सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ का सुधार कार्य के चलते टेढ़ी पुलिया की ओर जाने वाली रोड बंद रहेगी. इसके अलावा आलमबाग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के चलते कानपुर रोड से चारबाग आने वाली रोड भी बंद रहेगी. आइए जानते हैं आज कहां और कब तक रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन रहेगा.



खुर्रमनगर फ्लाईओवर एनएच-24ए पर चार लेन एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य के चलते ग्रेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का आज से सुधार कार्य शुरू होगा. ऐसे में 13 से 28 मार्च तक इन मार्गों पर डायवर्जन रहेगा. टेढ़ी पुलिया चौराहा से जगरानी/खुर्रमनगर चौराहा की तरफ जानें वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यह यातायात टेढ़ी पुलिया चौराहा से कुर्सी रोड होते हुए मामा चौराहा से चर्च रोड होते हुए विकासनगर तिराहा से खुर्रमनगर या रहीमनगर चौराहा होकर जा सकेगा. खुर्रमनगर चौराहा से से जगरानी/टेढ़ी पुलिया चौराहा की तरफ जानें वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. यह ट्रैफिक खुर्रमनगर चौराहा से बांए विकासनगर से दाहिने चर्च रोड होते हुए मामा चौराहा होकर जा सकेगा. रोडवेज/सिटी बसें पॉलिटेक्निक से बादशाह नगर होते हुए आईटी चौराहा की तरफ जाएंगी.



अकबरनगर में अवैध अतिक्रमण में विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान रोडवेज/सिटी बसें अभियान के दौरान हाईकोर्ट से मोड़ से बांए मुड़कर इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहा से डिगडिगा, समतामूलक चौराहा, 1090 चौराहा से हजरतगंज, सुभाष/परिवर्तन चौराहा से दाहिनें मुड़कर आईटी चौराहा होते हुए जाएंगी. वहीं आलमबाग के टीएन बाजपेयी चौराहा पर आज 12 बजे से 5 बजे तक रक्षामंत्री राज नाथ के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.


कानपुर रोड से चारबाग व कैसरबाग बस अड्डा की ओर जानें वाली रोडवेज/सिटी बसें सीधे आलमबाग न होकर अवध चौराहा से दाहिने बंगला बाजार से बांए जेल हाऊस चौराहा से दाहिने जादूनाथ चौराहा से सीधी लोको चौराहा होते हुए चारबाग स्टेशन के सामने से चारबाग बस अड्डा जा सकेगी और कैसरबाग बस अड्डा के लिए रेलवे स्टेडियम के सामने से यू-टर्न लेकर जा सकेंगी. चारबाग व कैरबाग बस अड्डा से कानपुर की तरफ जाने वाली रोडवेज/सिटी बसें सीधे मवैया न होकर केकेसी ट्रांसपोर्ट लोको चौराहा से जादूनाथ चौराहा से सीधे जेल हाऊस चौराहा से बांए बंगला बाजार चौराहा से दाहिने होते हुए अवध चौराहा होते हुए जाएंगी.

आलमबाग बस अड्डा से सभी बसें अवध चौराहा होते हुए जा सकेंगी. आलमबाग टेढ़ी पुलिया से मवैया के बीच ट्रैफिक बंद रहेगा. यह ट्रैफिक आलमबाग टेढ़ी पुलिया से फतेहअली चौराहा, जादूनाथ चौराहा, लोको चौराहा से केकेसी चौराहा होते हुए जा सकेगा और मवैया से आलमबाग की तरफ जाने वाला ट्रैफिक मवैया से दाहिने एवरेडी तिराहा से बांए आरडीएसओ पुल से अवध चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के तीन मार्गों पर अगले 20 दिनों के लिए रहेगा डायवर्जन, जानिए कहां से नहीं जा पाएंगे

यह भी पढ़ें : 17 जनवरी तक पॉलीटेक्निक-मुंशीपुलिया से होकर की सीतापुर रोड पर नहीं जा सकेगा ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details