लखनऊ : यूपी में दिन में धूप खिलने और कोहरे में कमी के कारण भीषण ठंड से लोगों को राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. धूप भी खिलेगी. वहीं रात के तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. इससे रात व सुबह के समय ठंडक ज्यादा होगी. 29 जनवरी से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों पर पड़ेगा. इससे यहां 30 व 31 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इससे ठंड में इजाफा होगा.
तेज धूप ने बढ़ाई किसानों की परेशानी : प्रदेश में जनवरी माह से ही तेज धूप निकलने लगी है. कोहरे में भी कमी आ चुकी है. इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है लेकिन किसान चिंतित हैं. मुख्य फसल गेहूं फरवरी के अंतिम और मार्च के पहले सप्ताह तक पक कर तैयार हो जाती है. इस समय इस फसल को ठंडक और कोहरे की जरूरत है. मौसम के रुख के कारण इस बार गेहूं की पैदावार प्रभावित होने की आशंका है.
लखनऊ में आज साफ रहेगा मौसम : लखनऊ राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. सुबह-शाम 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलती रहीं. इससे रात के समय ठंडक बरकरार है, दिन में धूप खेलने से लखनऊ वासियों को ठंडक से राहत मिली. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अयोध्या रहा सबसे ठंडा जिला : शनिवार को अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाराणसी जिले में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. 29 जनवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ इलाकों में पड़ेगा. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. कोहरा सुबह-शाम के समय रहेगा.
यह भी पढ़ें : सर्दी में क्यों बढ़ जाता है निमोनिया का खतरा, जानें कारण, लक्षण और बचाव के तरीके