पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आज रविवार, 12 मई को शाम के लगभग 6:30 बजे से पटना के डाक बंगला चौराहा से शुरू होगा. न्यू डाक बांग्ला, एग्जिबिशन रोड, भट्टाचार्य, साहित्य सम्मेलन, उद्योग भवन होते हुए कारगिल चौक के रास्ते जेपी गोलंबर पहुंचेगे, जिसको लेकर राजधानी पटना में यातायात के रूटों में कई बदलाव किए गए हैं. इसके कारण डाक बंगला चौराहा और गांधी मैदान तथा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले लोग अलग-अलग रूट से जाएंगे.
एयरपोर्ट जाने वाले यात्री दें ध्यान:यातायात के कई रूट में बदलाव किए गए हैं, जिन रास्तों से प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान गुजरेंगे उस रास्ते को पूर्णता बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि 5 से 7:00 बजे के बीच में जिनकी भी फ्लाइट है वह 4:00 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं वरना उनकी फ्लाइट छूट सकती है. एयरपोर्ट के अंदर जाना और आना एक ही रूट से होगा और नेहरू पथ से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री डुमरा चौकी से सीधे निकास द्वार से प्रवेश कर हवाई अड्डा परिसर में जाएंगे.
पटना सिटी से ऐसे जाए एयरपोर्ट: एयरपोर्ट से निकलने वाले यात्री अरण्य भवन के पास वाले रोड से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यालय से होकर नेहरू पथ पहुंचेंगे. वहीं फुलवारी शरीफ से आने वाले बीएसएपी 5 की तरफ बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, पटेल नगर वाले यात्री दीघा आशियाना रोड न्यू बाईपास से आने वाले अनिसाबाद टमटम पड़ा होकर बीएसएपी 5 की तरफ जाएंगे. पटना सिटी से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री गायघाट से जेपी गंगा पथ होकर अटल पथ से दीघा आशियाना रोड होकर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
ट्रेन से सफर करने वाले इस बात रखें खयाल: पटना जंक्शन जाने वाले यात्री सगुना मोर या राजा बाजार से जंक्शन जाने वाले वाहन डुमरा चौकी से हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से मुड़कर जिला परिवहन कार्यालय के रास्ते अनीसाबाद टमटम पड़ा पहुंचेंगे. गर्दनीबाग फ्लाईओवर से जीपीओ फ्लाईओवर होकर भी वाहन आएंगे. वापसी में भी उन्हें ऐसे ही वापस जाना होगा.
निजी वाहनों के परिचालन पर रोक:आज रविवार को दोपहर से न्यू डाक बांग्ला रोड, एग्जिबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पिरमुहानी ,कदम कुआं ,बुद्ध मूर्ति, ठाकुरबारी रोड, बाकरगंज, समेत आसपास के इलाकों में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं राजभवन और इसके आसपास के इलाकों में निजी वाहनों के परिचालन पर भी रोक होगा इन सभी मार्गों पर पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गई है.