बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज PM मोदी आ रहे हैं पटना, घर से निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट, नहीं तो छूट जाएगी फ्लाइट - PM Modi Patna Road Show - PM MODI PATNA ROAD SHOW

PATNA TRAFFIC ROUTE: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं और पटना में वो रोड शो करेंगे. इसे लेकर इसके लेकर यातायात का रूट मैप तैयार किया गया है. हालांकि पहले से तय रूट चार्ट में बदलाव किया गया है, जिसकी वजह से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए इसे जानना बेहद जरूरी है.

PM Modi Patna Road Show
पटना में यातायात का रूट चार्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 10:12 AM IST

Updated : May 12, 2024, 10:19 AM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आज रविवार, 12 मई को शाम के लगभग 6:30 बजे से पटना के डाक बंगला चौराहा से शुरू होगा. न्यू डाक बांग्ला, एग्जिबिशन रोड, भट्टाचार्य, साहित्य सम्मेलन, उद्योग भवन होते हुए कारगिल चौक के रास्ते जेपी गोलंबर पहुंचेगे, जिसको लेकर राजधानी पटना में यातायात के रूटों में कई बदलाव किए गए हैं. इसके कारण डाक बंगला चौराहा और गांधी मैदान तथा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले लोग अलग-अलग रूट से जाएंगे.

पटना में यातायात का रूट चार्ट (ETV Bharat)

एयरपोर्ट जाने वाले यात्री दें ध्यान:यातायात के कई रूट में बदलाव किए गए हैं, जिन रास्तों से प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान गुजरेंगे उस रास्ते को पूर्णता बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि 5 से 7:00 बजे के बीच में जिनकी भी फ्लाइट है वह 4:00 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं वरना उनकी फ्लाइट छूट सकती है. एयरपोर्ट के अंदर जाना और आना एक ही रूट से होगा और नेहरू पथ से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री डुमरा चौकी से सीधे निकास द्वार से प्रवेश कर हवाई अड्डा परिसर में जाएंगे.

पटना सिटी से ऐसे जाए एयरपोर्ट: एयरपोर्ट से निकलने वाले यात्री अरण्य भवन के पास वाले रोड से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यालय से होकर नेहरू पथ पहुंचेंगे. वहीं फुलवारी शरीफ से आने वाले बीएसएपी 5 की तरफ बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, पटेल नगर वाले यात्री दीघा आशियाना रोड न्यू बाईपास से आने वाले अनिसाबाद टमटम पड़ा होकर बीएसएपी 5 की तरफ जाएंगे. पटना सिटी से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री गायघाट से जेपी गंगा पथ होकर अटल पथ से दीघा आशियाना रोड होकर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

ट्रेन से सफर करने वाले इस बात रखें खयाल: पटना जंक्शन जाने वाले यात्री सगुना मोर या राजा बाजार से जंक्शन जाने वाले वाहन डुमरा चौकी से हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से मुड़कर जिला परिवहन कार्यालय के रास्ते अनीसाबाद टमटम पड़ा पहुंचेंगे. गर्दनीबाग फ्लाईओवर से जीपीओ फ्लाईओवर होकर भी वाहन आएंगे. वापसी में भी उन्हें ऐसे ही वापस जाना होगा.

निजी वाहनों के परिचालन पर रोक:आज रविवार को दोपहर से न्यू डाक बांग्ला रोड, एग्जिबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पिरमुहानी ,कदम कुआं ,बुद्ध मूर्ति, ठाकुरबारी रोड, बाकरगंज, समेत आसपास के इलाकों में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं राजभवन और इसके आसपास के इलाकों में निजी वाहनों के परिचालन पर भी रोक होगा इन सभी मार्गों पर पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गई है.

सुरक्षा के खास इंतजाम: वहीं रोड शो के दौरान बिजली आपूर्ति के लिए कई 21 स्थानों पर इंजीनियरों की तैनाती की गई है. इन सभी क्षेत्रों में आपूर्ति वाले पावर सब स्टेशन में भी इंजीनियर प्रतिनिधित्व किए गए हैं. वहीं सोमवार 2:00 बजे से प्रधानमंत्री के रोड शो समाप्ति तक तैनात रहेंगे. रोड शो को लेकर पूरे शहर में पुलिस और अन्य बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके.

ये भी पढ़ें:

इस लग्जरी गाड़ी से पीएम मोदी करेंगे रोड शो, जानिये क्या है इसमें खास - lok sabha election 2024

तो ये है पीएम मोदी का प्लान, 24 घंटे में 10 लोकसभा सीट पर एक साथ साधेंगे निशाना - PM Road Show In Patna

पीएम मोदी के रोड शो से रामकृपाल यादव को कितना फायदा?, हार के बावजूद तीसरी बार मैदान में है मीसा भारती - Patliputra Lok Sabha Seat

पटना में दो दिनों तक डेरा डालेंगे मोदी, पहली बार कोई PM बिहार की राजधानी में करेंगे रोड शो - Lok Sabha Elections 2024

Last Updated : May 12, 2024, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details