दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने की कार को रोकने की कोशिश, तो चालक ने 100 मीटर तक बोनट पर लटकाकर घसीटा - TRAFFIC POLICEMEN TRIED TO STOP CAR

-दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. -कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाकर घसीटा.

कार सवार ने दो ट्रैफिक कर्मी को बोनट पर लटका कर घसीटा
कार सवार ने दो ट्रैफिक कर्मी को बोनट पर लटका कर घसीटा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2024, 2:56 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 3:34 PM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके से बेहद खतरनाक वीडियो सामने आया है. इसमें दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक कार सवार अपने बोनट पर लटकाए हुए इधर से उधर घसीट रहा है. कुछ देर के बाद दोनों पुलिसकर्मी नीचे गिर जाते हैं. घटना शनिवार दो नवंबर की शाम की है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि उसने कार रोकने के लिए कहा था, लेकिन कार सवार ने गाड़ी नहीं रोकी और बोनट पर लटकाकर घसीटा.

भगाता रहा कार:वीडियो की बात करें को कार के बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी लटके हुए हैं और कार वाला तेज ड्राइविंग करते हुए उन्हें गिराने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी बोनट पर लटके हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने शोर भी मचाया लेकिन कार चालक ने गाड़ी फिर भी नहीं रोकी. वह कभी आगे-कभी पीछे कभी सड़क के दूसरी तरफ कार भगाता रहा. इस चक्कर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार से नीचे गिर जाते हैं.

कार सवार ने दो ट्रैफिक कर्मी को बोनट पर लटका कर घसीटा (ETV Bharat)

मामला किया गया दर्ज: गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. इस घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. घटना शनिवार की शाम तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है. गाड़ी का नंबर सामने आ चुका है. दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में एक एएसआई और दूसरा हेड कॉन्स्टेबल है. ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की पहचान जय भगवान के रूप में हुई है, जो वसंत कुंज का निवासी है.

इशारे के बाद भी नहीं रोकी कार: एएसआई ने शिकायत में बताया कि वे और हेड कॉन्सटेबल मोबाइल प्रोक्यूशन चालान कर रहे थे. तभी एक कार ने सिग्नल तोड़ा, जिसपर शैलेश ने कार चालक को रुकने का इशारा किया. लेकिन, चालक ने कार भगाई और बोनट पर दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कई मीटर तक घसीटा. एफआईआर में हत्या का प्रयास और सरकारी कर्तव्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें :दो बहनों ने यूपी के पूर्व डीएसपी और उनकी बेटियों पर चाकू से किया हमला, सोसाइटी के अंदर कार का हॉर्न बजाने से रोका था

ये भी पढ़ें :कार-ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत, आरोपी निकला दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल

Last Updated : Nov 3, 2024, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details